{"_id":"6924c5e34e083088760f8148","slug":"grand-preparations-for-the-martyrdom-ceremony-completed-chief-minister-took-stock-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-145899-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: शहीदी समागम की भव्य तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री ने लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: शहीदी समागम की भव्य तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। समागम स्थल पर तैयार की गई प्रदर्शनी का जायजा लेते मुख्यमंत्री नायब सैनी। विभाग
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। ज्योतिसर में मंगलवार को होने वाले गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार शाम को समागम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धर्म और देश की रक्षा के लिए महान बलिदान दिया, जिसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस प्रेरणादायक इतिहास से सीख ले सकें। गुरुओं के तप, त्याग और गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को प्रदेशभर में भव्य रूप से मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने समागम स्थल के साथ-साथ महाभारत अनुभव केंद्र और ब्रह्मसरोवर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर भी तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से संत महापुरुष सम्मान एवं प्रचार-प्रसार योजना के अंतर्गत कुरुक्षेत्र की धरा पर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रधानमंत्री प्रदेश के लोगों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुओं की धरा कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप रखा जाएगा। श्री गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदर्शनी के माध्यम से मौजूद और आने वाली पीढ़ी को श्री गुरु तेग बहादुर जी की ओर से दिए गए बलिदान से अवगत करवाना है ताकि गुरुओं के दिखाए गए मार्ग पर चलकर युवा भी समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के रोड़ी, पिंजोर, फरीदाबाद, यमुनानगर से गुरु की हजूरी में यात्राएं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंच चुकी हैं। इन यात्राओं का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है और 25 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने समागम स्थल के साथ-साथ महाभारत अनुभव केंद्र और ब्रह्मसरोवर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर भी तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होंगे। प्रदेश सरकार की तरफ से संत महापुरुष सम्मान एवं प्रचार-प्रसार योजना के अंतर्गत कुरुक्षेत्र की धरा पर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रधानमंत्री प्रदेश के लोगों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुओं की धरा कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप रखा जाएगा। श्री गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदर्शनी के माध्यम से मौजूद और आने वाली पीढ़ी को श्री गुरु तेग बहादुर जी की ओर से दिए गए बलिदान से अवगत करवाना है ताकि गुरुओं के दिखाए गए मार्ग पर चलकर युवा भी समाज सुधार की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के रोड़ी, पिंजोर, फरीदाबाद, यमुनानगर से गुरु की हजूरी में यात्राएं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंच चुकी हैं। इन यात्राओं का कुरुक्षेत्र पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है और 25 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा।