{"_id":"68c48d110b295392b10d7638","slug":"sikandrarao-crowds-gathered-in-procession-of-muhammad-aligarh-news-c-63-1-sali1025-103698-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: सिकंदराराऊ में जुलूस-ए-मुहम्मदी में उमड़ी भीड़, युवकों ने दिखाए करतब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: सिकंदराराऊ में जुलूस-ए-मुहम्मदी में उमड़ी भीड़, युवकों ने दिखाए करतब
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:43 AM IST
विज्ञापन
सार
हर वर्ष नगर में हर वर्ष इस जुलूस का आयोजन किया जाता है। जुलूस में सबसे आगे घोड़ों पर सवार बच्चे चल रहे थे। उसके पीछे 12 ऊंटों का काफिला था। जुलूस देखने के लिए महिलाएं तथा बच्चे छतों पर जमे थे।

जुलूस-ए-मुहम्मदी में घोड़ों पर सवार बच्चे
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जुमे की नमाज के बाद सिकंदराराऊ की पुरानी तहसील रोड से जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की तादाद में शामिल युवक अल्लाह हू अकबर एवं इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जुलूस में छह डीजे बज रहे थे, इन पर युवक इस्लामी नारे लगाते हुए नृत्य कर रहे थे। जुलूस का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। लोगों को शरबत, कोल्ड ड्रिंक और नाश्ता दिया गया। जाफर अली फारूकी जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान जीटी रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा।

Trending Videos
हर वर्ष नगर में हर वर्ष इस जुलूस का आयोजन किया जाता है। जुलूस में सबसे आगे घोड़ों पर सवार बच्चे चल रहे थे। उसके पीछे 12 ऊंटों का काफिला था। जुलूस देखने के लिए महिलाएं तथा बच्चे छतों पर जमे थे। तहसील रोड से राठी चौराहा, चौराहा बाजार, बड़ा बाजार, नयागंज बाजार होते हुए जुलूस जीटी रोड पर आ गया। जीटी रोड से सब्जी मंडी होता हुआ मोहल्ला नौरंगाबाद, गौसगंज होता हुआ मोहल्ला नौखेल पहुंचा। यहां युवकों ने करतब दिखाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
देर रात्रि जुलूस का समापन हुआ। एसडीएम संजय कुमार, सीओ जैनेंद्र नाथ अस्थाना, कोतवाल विजय सिंह, पीएसी सुरक्षा में तैनात रही। जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर अहमद कुरैशी, बाबर सिद्दीकी, इकराम कुरैशी, पूर्व पालिका अध्यक्ष फानूस, पति हबीब कुरैशी, बारिश कुरैशी, शादाब कुरैशी, मुजम्मिल कुरैशी, नावेद खान, हबीब कुरैशी आदि शामिल रहे।