{"_id":"6903cafe42eb09fdd00c5d47","slug":"police-exhibition-on-smriti-diwas-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-146825-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: स्मृति दिवस पर पुलिस ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Charkhi Dadri News: स्मृति दिवस पर पुलिस ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:00 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        प्रदर्शनी के दौरान हथियारों के बारे में जानकारी लेते विद्यार्थी। विज्ञप्ति
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                फोटो 6 : प्रदर्शनी के दौरान हथियारों के बारे में जानकारी लेते विद्यार्थी। विज्ञप्ति
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जिला पुलिस की ओर से पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। पुलिस विभाग की ओर से 21 से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीद दिवस और पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएसपी यातायात दिनेश यादव ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं पुलिस लाइन में पहुंचे। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस बल की कार्यप्रणाली, आत्मरक्षा, आधुनिक हथियारों की जानकारी प्रदान करना रहा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
प्रदर्शनी में एसएलआर, एके 47, कार्बाइन, इंसास, रिवाल्वर, पिस्टल 9 एमएम, ग्लॉक 9 एमएम, गैस गन सहित अन्य शस्त्र रखे गए। इनकी मारक क्षमता एवं विशेषताओं से विद्यार्थी रूबरू हुए। विद्यार्थियों ने आधुनिक हथियारों की तकनीकी जानकारी प्राप्त की और उनके उपयोग व रख-रखाव से संबंधित प्रश्न पूछे।
इस अवसर पर लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पुलिस बल की कार्यप्रणाली को समझा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। जिला पुलिस की ओर से पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। पुलिस विभाग की ओर से 21 से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीद दिवस और पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएसपी यातायात दिनेश यादव ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं पुलिस लाइन में पहुंचे। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस बल की कार्यप्रणाली, आत्मरक्षा, आधुनिक हथियारों की जानकारी प्रदान करना रहा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            प्रदर्शनी में एसएलआर, एके 47, कार्बाइन, इंसास, रिवाल्वर, पिस्टल 9 एमएम, ग्लॉक 9 एमएम, गैस गन सहित अन्य शस्त्र रखे गए। इनकी मारक क्षमता एवं विशेषताओं से विद्यार्थी रूबरू हुए। विद्यार्थियों ने आधुनिक हथियारों की तकनीकी जानकारी प्राप्त की और उनके उपयोग व रख-रखाव से संबंधित प्रश्न पूछे।
इस अवसर पर लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पुलिस बल की कार्यप्रणाली को समझा।

लाडवा। बच्चे के अपहरण मामले के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस व एकत्रित हुए लोग। संवाद