{"_id":"697b89d2ecefe183d3042acc","slug":"the-girl-students-expressed-their-views-freely-at-the-divisional-level-youth-parliament-organised-at-achhina-schoo-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150747-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: अचीना स्कूल में आयोजित मंडल स्तरीय युवा संसद में छात्राओं ने बेबाकी से रखे अपने विचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: अचीना स्कूल में आयोजित मंडल स्तरीय युवा संसद में छात्राओं ने बेबाकी से रखे अपने विचार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:54 PM IST
विज्ञापन
युवा संसद के दौरान मौजूद विद्यार्थी, अतिथि व स्टॉफ सदस्य।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। गांव अचीना स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्योकरण सिंह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को मंडलस्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अचीना की छात्राओं ने दादरी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागिता की।
युवा संसद में छात्राओं की ओर से संसद की विभिन्न गतिविधियों का सजीव प्रस्तुतिकरण किया गया। पक्ष और विपक्षी छात्र सांसदों में विभिन्न मुद्दों पर तीखी बहस देखने लायक थी। छात्रा पूजा व अन्नु ने क्रमश: नेता प्रतिपक्ष व नेता सदन की भूमिका अदा की। कुमारी मुस्कान के मोटर वाहन अधिनियम पर प्रस्तुतिकरण की सभी ने काफी प्रशंसा की। कुमारी पावनी ने लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि व रिटायर्ड हेड मास्टर नारायण सिंह यादव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर सहभागिता की। डॉ. अजय लोहान ने ऑब्जर्वर व सत्यपाल, डॉ. सोमबीर यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तरीय युवा संसद की दावेदारी की प्रबल संभावना व्यक्त की व उनके प्रदर्शन को बेहतरीन बताया। एनआरआई नारायण सिंह यादव ने युवा संसद को छात्राओं के संसदीय प्रक्रियाओं की बारीकियों को जानने का बेहतर अवसर बताया।
इस अवसर पर डाइट लेक्चरर डॉ. ओमप्रकाश, प्राचार्य विजय कुमार, रोशनलाल, सम्राट, बलवान, सरोज, रामकिशन, सरोज सोनानिया आदि भी मौजूद रहे।
Trending Videos
युवा संसद में छात्राओं की ओर से संसद की विभिन्न गतिविधियों का सजीव प्रस्तुतिकरण किया गया। पक्ष और विपक्षी छात्र सांसदों में विभिन्न मुद्दों पर तीखी बहस देखने लायक थी। छात्रा पूजा व अन्नु ने क्रमश: नेता प्रतिपक्ष व नेता सदन की भूमिका अदा की। कुमारी मुस्कान के मोटर वाहन अधिनियम पर प्रस्तुतिकरण की सभी ने काफी प्रशंसा की। कुमारी पावनी ने लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि व रिटायर्ड हेड मास्टर नारायण सिंह यादव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर सहभागिता की। डॉ. अजय लोहान ने ऑब्जर्वर व सत्यपाल, डॉ. सोमबीर यादव ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तरीय युवा संसद की दावेदारी की प्रबल संभावना व्यक्त की व उनके प्रदर्शन को बेहतरीन बताया। एनआरआई नारायण सिंह यादव ने युवा संसद को छात्राओं के संसदीय प्रक्रियाओं की बारीकियों को जानने का बेहतर अवसर बताया।
इस अवसर पर डाइट लेक्चरर डॉ. ओमप्रकाश, प्राचार्य विजय कुमार, रोशनलाल, सम्राट, बलवान, सरोज, रामकिशन, सरोज सोनानिया आदि भी मौजूद रहे।