{"_id":"697b9fe20396073a4807efe2","slug":"fog-fell-like-rain-minimum-temperature-reached-7-degrees-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-150716-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: बारिश की तरह बरसी धुंध की बूंदे, न्यूनतम पारा 7 डिग्री पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: बारिश की तरह बरसी धुंध की बूंदे, न्यूनतम पारा 7 डिग्री पहुंचा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:28 PM IST
विज्ञापन
खेत में फसलों पर छाई धुंध।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले में ओलावृष्टि के बाद अब ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वीरवार सुबह से ही पूरे जिले पर धुंध की चादर छाई रही जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश की तरह पानी की बूंदें बरसती हुई महसूस की गई। दृश्यता बेहद कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई और लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 1 बजे के बाद जब धूप निकली, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड और धुंध के कारण बच्चों को बस स्टैंड और घर के गेट पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
न्यूनतम पारा एक डिग्री लुढका
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो की बुधवार को 8 डिग्री था। लगातार गिरते तापमान और नमी के कारण ठंड का असर और तेज हो गया। सुबह के समय शीतलहर और धुंध के चलते खुले में निकलना लोगों के लिए चुनौती बन गया।
वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक
धुंध का सबसे ज्यादा असर यातायात व्यवस्था पर देखने को मिला। राष्ट्रीय राजमार्गों, लिंक सड़कों और ग्रामीण इलाकों में दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई। बसों, ट्रकों और दोपहिया वाहनों को बेहद धीमी गति से चलना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन चालकों ने धुंध छंटने का इंतजार किया। हालांकि किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है, लेकिन दुर्घटनाओं की आशंका पूरे समय बनी रही।
फसलों पर नुकसान की संभावना
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा मौसम का असर फसलों पर मिला है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड और नमी गेहूं व पछेती सरसों की फसल के लिए फिलहाल लाभदायक मानी जा रही है, क्योंकि इससे पौधों की बढ़वार अच्छी होती है। हालांकि मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से कुछ गांवों में अगेती सरसों की फलियों और सब्जी फसलों को नुकसान पहुंचा है। यदि आने वाले दिनों में लगातार धुंध और पाला पड़ा तो फसलों को नुकसान होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
वर्जन:
मौसम 4 फरवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान 30 व 31 जनवरी को मौसम खुश्क, शीत हवाएं चलने और अलसुबह व देर रात्रि कहीं कहीं धुंध रहने की संभावना है । 31 जनवरी रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव होने से व 1 फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। इसी के प्रभाव से 2 व 3 फरवरी को राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश का अनुमान है। 4 फरवरी से मौसम खुश्क व शीत हवाएं चलने की संभावना है जिससे रात्रि तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है।- डॉ. मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग
Trending Videos
न्यूनतम पारा एक डिग्री लुढका
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो की बुधवार को 8 डिग्री था। लगातार गिरते तापमान और नमी के कारण ठंड का असर और तेज हो गया। सुबह के समय शीतलहर और धुंध के चलते खुले में निकलना लोगों के लिए चुनौती बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक
धुंध का सबसे ज्यादा असर यातायात व्यवस्था पर देखने को मिला। राष्ट्रीय राजमार्गों, लिंक सड़कों और ग्रामीण इलाकों में दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट गई। बसों, ट्रकों और दोपहिया वाहनों को बेहद धीमी गति से चलना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन चालकों ने धुंध छंटने का इंतजार किया। हालांकि किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है, लेकिन दुर्घटनाओं की आशंका पूरे समय बनी रही।
फसलों पर नुकसान की संभावना
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा मौसम का असर फसलों पर मिला है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड और नमी गेहूं व पछेती सरसों की फसल के लिए फिलहाल लाभदायक मानी जा रही है, क्योंकि इससे पौधों की बढ़वार अच्छी होती है। हालांकि मंगलवार को हुई ओलावृष्टि से कुछ गांवों में अगेती सरसों की फलियों और सब्जी फसलों को नुकसान पहुंचा है। यदि आने वाले दिनों में लगातार धुंध और पाला पड़ा तो फसलों को नुकसान होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
वर्जन:
मौसम 4 फरवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान 30 व 31 जनवरी को मौसम खुश्क, शीत हवाएं चलने और अलसुबह व देर रात्रि कहीं कहीं धुंध रहने की संभावना है । 31 जनवरी रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव होने से व 1 फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। इसी के प्रभाव से 2 व 3 फरवरी को राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश का अनुमान है। 4 फरवरी से मौसम खुश्क व शीत हवाएं चलने की संभावना है जिससे रात्रि तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है।- डॉ. मदन खीचड़, विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग