{"_id":"697b92b333fabde37005c088","slug":"the-state-vigilance-bureau-will-investigate-the-irregularities-in-the-construction-of-the-lab-at-baund-kalan-chc-the-minister-has-given-orders-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150751-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: बौंद कलां सीएचसी में लैब निर्माण में अनियमितता मामले की जांच करेगा राज्य सतर्कता ब्यूरो, मंत्री ने दिए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: बौंद कलां सीएचसी में लैब निर्माण में अनियमितता मामले की जांच करेगा राज्य सतर्कता ब्यूरो, मंत्री ने दिए आदेश
विज्ञापन
बैठक में प्रिंस के परिजनों द्वारा पेश की गई वीडियो देखते मंत्री श्याम सिंह राणा व विधायक।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। कस्बा बौंद कलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब के निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल करने व मरम्मत के नाम पर खर्च की गई 74 लाख रुपये की राशि आदि के मामलों की जांच राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा की जाएगी। प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने वीरवार को दादरी में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में वाइस चेयरमैन पंचायत समिति व अन्य लोगों की ओर से रखे गए परिवाद की सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए।
सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि लैब की छत पर पॉलिथीन तक नहीं बिछाई गई। जिस पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि पॉलिथीन बिछाई गई है। जिस पर मौके से नमूने एकत्रित करने वाले मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि छत पर जिस जगह से नमूना लिया गया, वहां पर पॉलिथीन नहीं थी। जिस पर मंत्री ने यह भी आदेश दिए कि यदि इस मामले में किसी कर्मचारी या अधिकारी की मिलीभगत मिली तो उस पर भी कार्रवाई की जाए।
चकबंदी का इंतजार नहीं करेगा किसी का स्वर्गवास
गांव ढाणी फोगाट निवासी नवीन कुमार ने बताया कि गांव के श्मशान घाट की तरफ जाने वाले रास्ते का लेवल सही नहीं है, जिससे वहां पानी भरा रहता है। जिस पर उपायुक्त ने मंत्री को बताया कि ढाणी फोगाट में चकबंदी का कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण रास्ता बनाने में दिक्कत आ रही है। मंत्री राणा ने कहा कि किसी का स्वर्गवास होना यह इंतजार नहीं करेगा कि अभी चकबंदी नहीं हुई है। ऐसे में श्मशान घाट के रास्ते का लेवल तुरंत ठीक करवाया जाए।
वहीं एक कर्मचारी का तबादला करने की बात बताने पर विधायक सुनील सांगवान ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक घंटे में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
पिता की मौत के तीन साल बाद खाते से निकाले रुपये
गांव बडराई निवासी महेंद्र ने शिकायत रखी कि उसके पिता प्रताप सिंह की अगस्त 2019 में मृत्यु हो गई थी, लेकिन वर्ष 2022 में उसके पिता के बैंक खाते से किसी ने 30 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत में यह भी बताया कि खाते से महेंद्रगढ़ व दादरी में सीएससी के माध्यम से रुपये निकाले गए हैं, जबकि उसके पिता के खाते से न तो मोबाइल नंबर लिंक है और न ही एटीएम कार्ड है। एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं मंत्री राणा ने इस मामले की जांच में संबंधित बैंक को भी शामिल करने के निर्देश दिए।
निजी अस्पताल मामले में जांच के दिए आदेश
दादरी निवासी भोली राम के निजी अस्पताल से संबंधित पिछली बैठक से लंबित परिवाद के मामले में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से पूछा कि नागरिक अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक होने के बावजूद मरीज को निजी अस्पताल में किसी कर्मचारी ने क्यों भेजा। साथ ही विभाग ने उस कर्मचारी पर क्या कार्रवाई की। इस दौरान शिकायतकर्ता की ओर से एक एफआईआर की प्रति भी दी गई। मंत्री ने पुलिस को इस मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए।
प्रिंस हत्याकांड में शामिल आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
पिछली बैठक से लंबित परिवाद गांव पैंतावास कलां निवासी राहुल नामक युवक की मौत मामले में प्रमिला की शिकायत पर मंत्री ने स्टेट क्राइम ब्रांच से जांच करवाने के आदेश दिए। वहीं कबीर नगर निवासी प्रिंस हत्याकांड मामले में परिजनों ने अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी। परिजनों ने घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी मंत्री व पुलिस को दिखाए। जिन्हें जांच में शामिल करने को कहा गया। एसपी ने कहा कि जल्द आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।
विधायक सुनील सांगवान ने दादरी के महेंद्रगढ़ रोड के समीप सीवरेज समस्या को लेकर भी जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को लीपापोती करने के बजाय स्पष्ट तथ्य रखने की बात कही।
12 में से 10 परिवादों का किया निपटारा
वीरवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 12 परिवाद रखे गए। इनमें से 10 का निपटारा कर दिया गया और दो परिवाद अगली बैठक के लिए लंबित रखे गए। बैठक में उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, एडीसी दीपक बाबूलाल कारवां, एसडीएम योगेश सैनी व आशीष सांगवान आदि भी मौजूद रहे।
Trending Videos
सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि लैब की छत पर पॉलिथीन तक नहीं बिछाई गई। जिस पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि पॉलिथीन बिछाई गई है। जिस पर मौके से नमूने एकत्रित करने वाले मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि छत पर जिस जगह से नमूना लिया गया, वहां पर पॉलिथीन नहीं थी। जिस पर मंत्री ने यह भी आदेश दिए कि यदि इस मामले में किसी कर्मचारी या अधिकारी की मिलीभगत मिली तो उस पर भी कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चकबंदी का इंतजार नहीं करेगा किसी का स्वर्गवास
गांव ढाणी फोगाट निवासी नवीन कुमार ने बताया कि गांव के श्मशान घाट की तरफ जाने वाले रास्ते का लेवल सही नहीं है, जिससे वहां पानी भरा रहता है। जिस पर उपायुक्त ने मंत्री को बताया कि ढाणी फोगाट में चकबंदी का कार्य पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण रास्ता बनाने में दिक्कत आ रही है। मंत्री राणा ने कहा कि किसी का स्वर्गवास होना यह इंतजार नहीं करेगा कि अभी चकबंदी नहीं हुई है। ऐसे में श्मशान घाट के रास्ते का लेवल तुरंत ठीक करवाया जाए।
वहीं एक कर्मचारी का तबादला करने की बात बताने पर विधायक सुनील सांगवान ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक घंटे में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
पिता की मौत के तीन साल बाद खाते से निकाले रुपये
गांव बडराई निवासी महेंद्र ने शिकायत रखी कि उसके पिता प्रताप सिंह की अगस्त 2019 में मृत्यु हो गई थी, लेकिन वर्ष 2022 में उसके पिता के बैंक खाते से किसी ने 30 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत में यह भी बताया कि खाते से महेंद्रगढ़ व दादरी में सीएससी के माध्यम से रुपये निकाले गए हैं, जबकि उसके पिता के खाते से न तो मोबाइल नंबर लिंक है और न ही एटीएम कार्ड है। एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं मंत्री राणा ने इस मामले की जांच में संबंधित बैंक को भी शामिल करने के निर्देश दिए।
निजी अस्पताल मामले में जांच के दिए आदेश
दादरी निवासी भोली राम के निजी अस्पताल से संबंधित पिछली बैठक से लंबित परिवाद के मामले में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से पूछा कि नागरिक अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक होने के बावजूद मरीज को निजी अस्पताल में किसी कर्मचारी ने क्यों भेजा। साथ ही विभाग ने उस कर्मचारी पर क्या कार्रवाई की। इस दौरान शिकायतकर्ता की ओर से एक एफआईआर की प्रति भी दी गई। मंत्री ने पुलिस को इस मामले में गहनता से जांच करने के निर्देश दिए।
प्रिंस हत्याकांड में शामिल आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
पिछली बैठक से लंबित परिवाद गांव पैंतावास कलां निवासी राहुल नामक युवक की मौत मामले में प्रमिला की शिकायत पर मंत्री ने स्टेट क्राइम ब्रांच से जांच करवाने के आदेश दिए। वहीं कबीर नगर निवासी प्रिंस हत्याकांड मामले में परिजनों ने अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी। परिजनों ने घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी मंत्री व पुलिस को दिखाए। जिन्हें जांच में शामिल करने को कहा गया। एसपी ने कहा कि जल्द आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।
विधायक सुनील सांगवान ने दादरी के महेंद्रगढ़ रोड के समीप सीवरेज समस्या को लेकर भी जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को लीपापोती करने के बजाय स्पष्ट तथ्य रखने की बात कही।
12 में से 10 परिवादों का किया निपटारा
वीरवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुल 12 परिवाद रखे गए। इनमें से 10 का निपटारा कर दिया गया और दो परिवाद अगली बैठक के लिए लंबित रखे गए। बैठक में उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, एडीसी दीपक बाबूलाल कारवां, एसडीएम योगेश सैनी व आशीष सांगवान आदि भी मौजूद रहे।