{"_id":"69764e444a1e79316a0d09c2","slug":"three-grenades-were-found-when-the-old-mansion-was-demolished-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana: पुरानी हवेली को तोड़ने पर मिले तीन ग्रेनेड, झाड़ियों और तालाब में फेंके; पुलिस ने चलाया सर्च अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: पुरानी हवेली को तोड़ने पर मिले तीन ग्रेनेड, झाड़ियों और तालाब में फेंके; पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:39 PM IST
विज्ञापन
सार
जांच अधिकारी एवं दादरी सदर थाना प्रभारी एसआई सतबीर सिंह के नेतृत्व में टीमें गांव छपार में पहुंची। यहां टीमों द्वारा झाड़ियों को श्रमिकों की मदद से कटवाकर जांच की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
सर्च अभियान चलाती पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जिले के गांव छपार में पूर्व फौजी मोलू राम की करीब 150 साल पुरानी हवेली को तोड़ने के दौरान तीन ग्रेनेड मिलने और बाद में इन्हें तालाब व पीएचसी के समीप झाड़ियों में फेंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को दादरी सदर थाना पुलिस और रेवाड़ी से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने गांव छपार में करीब दो घंटे तक झाड़ियों व तालाब में ग्रेनेड को ढूंढने के लिए अभियान चलाया। वहीं, सिंचाई विभाग ने तालाब से पानी की निकासी के लिए मोटरें लगवा दी हैं। पानी की निकासी के बाद दोबारा अभियान चलाया जाएगा।
Trending Videos
रविवार को जांच अधिकारी एवं दादरी सदर थाना प्रभारी एसआई सतबीर सिंह के नेतृत्व में टीमें गांव छपार में पहुंची। यहां टीमों द्वारा झाड़ियों को श्रमिकों की मदद से कटवाकर जांच की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद टीमें जोहड़ के समीप पहुंची। तालाब में पानी होने के कारण सर्च अभियान के दौरान कोई सफलता नहीं मिली। पानी का स्तर कम होने पर दोबारा अभियान चलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रमिक से पत्थर फेंकवा कर देखा
काफी देर तक अभियान चलाने के बावजूद कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पर पुलिस ने उस श्रमिक से ग्रेनेड के वजन जितना पत्थर झाड़ियों में फेंकवा कर देखा, जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि आखिर ग्रेनेड झाड़ियों में कितनी अंदर तक गया होगा। श्रमिक ने बताया कि वह यहां पर पिलर को तोड़ कर लोहा निकाल रहा था, उसी दौरान उसे ग्रेनेड जैसी कोई वस्तु दिखाई दी, जिस पर उसने उसे उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया।
सिंचाई विभाग ने शुरू किया काम
जोहड़ में सर्च अभियान में बाधा बन रहे पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग ने काम शुरू कर दिया है। विभाग के जेई योगेश सहरावत ने बताया कि जोहड़ से करीब तीन किलोमीटर दूर पंचायती जोहड़ में पानी निकासी के लिए पाइपलाइन डल चुकी है और 40 व 50 एचपी की दो मोटरें लग चुकी हैं। बिजली का ट्रांसफार्मर रखते ही मोटरों से पानी निकासी शुरू हो जाएगी। अभियान के दौरान बिजली निगम के जेई सोनू भी मौजूद रहे।
यह था मामला
पुलिस को 13 जनवरी को सूचना मिली थी कि गांव छपार में करीब 150 वर्ष पुरानी एक हवेली को तोड़ने के दौरान तीन ग्रेनेड मिले हैं। साथ ही सूचना मिली कि इनमें से दो ग्रेनेड को गांव में स्थित एक जोहड़ में तथा एक ग्रेनेड को झाड़ियों में फेंक दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अगले ही दिन 14 जनवरी को पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ता, गोताखोर व डॉग स्क्वायड के साथ संबंधित जगहों पर सर्च अभियान चलाया। वहीं, गांव छपार के पूर्व सरपंच दिलबाग ने बताया कि उनकी पुश्तैनी हवेली करीब 150 से 200 वर्ष पुराना थी। उनके परदादा मोलू राम तत्कालीन सेना में सूबेदार के पद पर तैनात थे।