{"_id":"6944639f21c0d6e292038ff2","slug":"a-young-man-lost-his-life-in-a-collision-involving-a-tractor-trolley-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-145526-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रतिया। गांव हमजापुर के पास वीरवार अलसुबह धुंध के कारण कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में शहर निवासी 36 वर्षीय राकेश उर्फ सुंदरी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक भूथन निवासी सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। राकेश रतिया अनाजमंडी में एक फर्म चलाते थे और मूल रूप से कुनाल गांव के रहने वाले थे।
रतिया के वार्ड नंबर 11 निवासी राकेश मेहता बुधवार रात चंडीगढ़ से कैब से फतेहाबाद पहुंचे और वहां से भूथन निवासी सतीश के साथ कार में रतिया लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार गांव हमजापुर के नजदीक पहुंची, सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई और सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने घायल सतीश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने राकेश का शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जांच अधिकारी गुरदित ने बताया कि गाड़ी चालक की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
रतिया के वार्ड नंबर 11 निवासी राकेश मेहता बुधवार रात चंडीगढ़ से कैब से फतेहाबाद पहुंचे और वहां से भूथन निवासी सतीश के साथ कार में रतिया लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार गांव हमजापुर के नजदीक पहुंची, सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई और सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के लोगों ने घायल सतीश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने राकेश का शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जांच अधिकारी गुरदित ने बताया कि गाड़ी चालक की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।