सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   fatehabad Rohit murder case After killing his friend, Raman shot his wife and threw her body into a canal

रोहित हत्याकांड में खुलासा:दोस्त की हत्या के बाद रमन ने पत्नी को पैर में मारी गोली, सिरसा ब्रांच नहर में फेंका

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Updated Fri, 19 Dec 2025 11:30 AM IST
सार

नीतू सैनी ने बताया कि उसकी एक बेटी और एक बेटा है। कोमल का विवाह तीन साल पहले रमन से किया गया था। इनकी एक बेटी एक साल की पल्लवी है। उसके पास शहर थाने से सूचना आई थी।

विज्ञापन
fatehabad Rohit murder case After killing his friend, Raman shot his wife and threw her body into a canal
अपनी बच्ची के साथ कोमल। स्राेत : सोशल मीडिया - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोहाना के किला मोहल्ला निवासी रोहित की हत्या के मामले में गिरफ्तार काली माता मंदिर वाली गली निवासी रमन उर्फ रविदत्त ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने कबूल किया कि दोस्त की हत्या के बाद 16 अक्तूबर को अपनी पत्नी कोमल के पैर में गोली मारकर सिरसा ब्रांच नहर में फेंक दिया था। बड़ा सवाल है कि दो माह तक इस घटना की किसानों को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मृतका के शव की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos


पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रमन को शक था कि उसकी पत्नी कोमल नशा करती है। इसलिए उसकी हत्या कर दी। उसके इस कबूलनाम के बाद पुलिस ने वीरवार को उसकी पत्नी के परिजनों को सूचना दी। पंजाब के जीरकपुर की रहने वाली महिला नीतू सैनी ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर अपने दामाद रमन पर उसकी बेटी की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


तैर न पाए इसलिए पैर में मारी थी गोली
आरोपी ने यह भी कबूला है कि उसने पत्नी कोमल के पैर में इसलिए गोली मारी ताकि नहर में फेंकने के बाद वह तैर न पाए। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं।

तीन साल पहले हुई थी कोमल की शादी
नीतू सैनी ने बताया कि उसकी एक बेटी और एक बेटा है। कोमल का विवाह तीन साल पहले रमन से किया गया था। इनकी एक बेटी एक साल की पल्लवी है। उसके पास शहर थाने से सूचना आई थी। जब थाने पहुंचे तो रमन ने उनके सामने ही बताया कि उसने कोमल को पांव में गोली मारकर सिरसा ब्रांच नहर में फेंक दिया था।

15 अक्तूबर को किया था रोहित पर हमला
जांच अधिकारी प्रहलाद ने बताया कि 15 अक्तूबर की शाम कृष्णा कॉलोनी क्षेत्र में रंजिश के चलते काली माता मंदिर वाली गली निवासी रमन खोपा व भाटिया नगर निवासी राहुल ने किल्ला मोहल्ला निवासी रोहित को फोन कर बुलाया और लोहे की रॉड व डंडों से पीटकर गंभीर घायल कर दिया। परिजन उसे पहले अग्रोहा और फिर रोहतक ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सात आरोपी पहले ही हो चुके है गिरफ्तार
रोहित हत्याकांड में पुलिस पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में सामने आया कि नशा बेचने के विवाद में रोहित की हत्या की गई है।

अधिकारी के अनुसार
आरोपी रमन के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी को रोहित की हत्या मामले में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पत्नी की हत्या मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। कोमल के शव की भी तलाश की जा रही है। इसके लिए हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में सूचना भिजवाई गई है। -उमेद सिंह, डीएसपी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed