Moradabad: बिन ब्याही युवती बनी मां, प्रशिक्षु सिपाही से थी दोस्ती... होती थी बात; पुलिस दोबारा कराएगी डीएनए
अमरोहा के रहने वाले एक प्रशिक्षु सिपाही की मुरादाबाद निवासी युवती से दोस्ती थी। इस बीच युवती ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद दोनों परिवारों में तनातनी हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा। अब शिशु और सिपाही के डीएनए की जांच होगी।
विस्तार
बिन ब्याही मां बनी युवती के बेटे और प्रशिक्षु सिपाही का दोबारा डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। बृहस्पतिवार की दोपहर युवती, अपनी मौसी और चचेरे भाई के साथ एसपी सिटी से मिली। उसने बताया कि प्रशिक्षु सिपाही ही उसके बेटे का पिता है। अब पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
मझोला थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि अमरोहा जिले के डिडौली क्षेत्र निवासी प्रशिक्षु सिपाही से उसके दो साल से प्रेम संबंध थे। प्रेमी ने उसे कई बार मुरादाबाद में अलग-अलग होटल में मिलने के लिए बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए।
जून माह में प्रेमी ट्रेनिंग लेने फिरोजाबाद चला गया। लगातार बुखार और तबीयत खराब होने पर युवती के परिजनों ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि वह चार माह की गर्भवती है। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया।
पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि प्रशिक्षु सिपाही ने उसके साथ संबंध बनाए थे। युवती की मौसी ने कॉल करके इसकी जानकारी सिपाही को दी तो उसने गर्भपात कराने की बात कही थी। मौसी ने यह बातचीत मोबाइल में रिकार्ड भी कर ली थी। 26 नवंबर को युवती ने बेटे को जन्म दिया।
बच्चे को अपनाने से मना किया
उधर, सिपाही ने बेटे को अपनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों की बैठक में तय किया गया कि युवती के बच्चे और सिपाही का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। दिल्ली की एक लैब में सिपाही और बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया गया। प्रशिक्षु सिपाही के परिवार का दावा है कि डीएनए मैच नहीं हुआ है।
उन्होंने युवती को अपने घर में रखने से साफ इनकार कर दिया और बच्चे को अपनाने से मना कर दिया है। बृहस्पतिवार को युवती अपनी मौसी और चचेरे भाई के साथ एसपी सिटी से मिली। युवती ने बताया कि उसे नहीं बताया गया था कि डीएनए टेस्ट के लिए उसके बेटे को ले गए हैं।
उसे केवल यह बताया गया था कि बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है डॉक्टर के पास लेकर जा रहे हैं। अब पुलिस दोबारा डीएनए टेस्ट कराएगी। इस पर युवती तैयार हो गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सीएमओ से बात कर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। उसके बाद साफ हो जाएगा कि बच्चा प्रशिक्षु सिपाही का है या नहीं। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो साल की कॉल डिटेल निकलवाएगी पुलिस
मुरादाबाद। पुलिस इस मामले में तह तक जाने में जुट गई है। एसपी सिटी के आदेश पर युवती और प्रशिक्षु सिपाही की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। जिससे साफ हो जाएगा कि सिपाही और युवती के बीच कब-कब बातचीत हुई थी। सिपाही अगर सच बोल रहा है तो यह भी सामने आएगा कि युवती से कोई और तो बात नहीं करता था। इसके अलावा पुलिस उन डॉक्टरों से पूछताछ करेगी। जिन्होंने डीएनए टेस्ट रिपोर्ट तैयार की है।
प्रशिक्षु सिपाही ने किया किनारा, युवती की मां की हालत बिगड़ी
करीब एक माह से दर-दर भटक रही युवती बृहस्पतिवार को बच्चे को गोद में लेकर एसपी सिटी ऑफिस पहुंची। युवती से प्रेमी ने पहले ही किनारा कर लिया है अब बृहस्पतिवार को युवती के साथ उसके अपने नजर नहीं आए। युवती अपनी मौसी और एक रिश्ते के भाई के साथ एसपी सिटी दफ्तर पहुंची। उसके मां बाप और भाई नहीं आए। मौसी ने बताया कि बेटी के इस तरह दर-दर भटकने की वजह से मां की हालत बिगड़ गई है। पिता मेहनत मजदूरी करते हैं और भाई अभी छोटा है।
