{"_id":"694460203573d7b8850f9a7a","slug":"congressmen-were-put-under-house-arrest-there-was-a-scuffle-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-153707-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: कांग्रेसियों को किया नजरबंद, नोकझोंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: कांग्रेसियों को किया नजरबंद, नोकझोंक
विज्ञापन
अमरोहा में भाजपा कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेसियों को रोकती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
अमरोहा/सैदनगली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यंग इंडियन मामले में कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भाजपा जिला कार्यालय का घेराव प्रस्तावित था। जिलाध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेसियों को घर पर ही नजरबंद कर लिया। जबकि शहर कांग्रेसियों को भी रास्ते में ही रोक लिया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस कर्मियों के बीच नोकझोंक हुई।
जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। केंद्र सरकार की बदनीयत एवं बदले की भावना से ग्रस्त होकर ईडी द्वारा की गई गैरकानूनी गैर वैधानिक करवाई के विरोध में भाजपा जिला कार्यालय का घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। प्रदेश सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र की हत्या करते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।
शहर के कुछ पदाधिकारियों को भाजपा के कार्यालय का घेराव करने जाते वक्त कार्यालय के बाहर सड़क पर पुलिस ने जबरदस्ती रोक दिया। यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है। यह कदम कांग्रेस के शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक विरोध को रोकने तथा विपक्ष की आवाज को दबाने का खुला प्रयास है। कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचल रही है। ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने और झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी न कभी झुकी है और न झुकेगी। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव सुखराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष फैज आलम राईनी, जिला उपाध्यक्ष सचिन चौहान, अनवर हुसैन, शाहिद सिद्दीकी खेड़ी, मेराजुल जफर, राजकुमार अरुण, हाजी खुर्शीद अनवर आदि मौजूद रहे। वहीं, शहर कांग्रेसियों में मुख्य रूप से अध्यक्ष इंद्रेश गुडडू, परवेज आरिफ टीटू, सुऐब सिददीकी, खुश्तर मिर्जा, सरदार इंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, जावेद अंसारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाध्यक्ष ओमकार कटारिया ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। केंद्र सरकार की बदनीयत एवं बदले की भावना से ग्रस्त होकर ईडी द्वारा की गई गैरकानूनी गैर वैधानिक करवाई के विरोध में भाजपा जिला कार्यालय का घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। प्रदेश सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र की हत्या करते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के कुछ पदाधिकारियों को भाजपा के कार्यालय का घेराव करने जाते वक्त कार्यालय के बाहर सड़क पर पुलिस ने जबरदस्ती रोक दिया। यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है। यह कदम कांग्रेस के शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक विरोध को रोकने तथा विपक्ष की आवाज को दबाने का खुला प्रयास है। कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचल रही है। ईडी जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने और झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी न कभी झुकी है और न झुकेगी। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव सुखराज सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष फैज आलम राईनी, जिला उपाध्यक्ष सचिन चौहान, अनवर हुसैन, शाहिद सिद्दीकी खेड़ी, मेराजुल जफर, राजकुमार अरुण, हाजी खुर्शीद अनवर आदि मौजूद रहे। वहीं, शहर कांग्रेसियों में मुख्य रूप से अध्यक्ष इंद्रेश गुडडू, परवेज आरिफ टीटू, सुऐब सिददीकी, खुश्तर मिर्जा, सरदार इंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, जावेद अंसारी आदि मौजूद रहे।
