{"_id":"69446238326e3688360bc9e0","slug":"farmers-protested-demanding-action-against-the-inspector-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-153680-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को किसानों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को किसानों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर(अमरोहा)। जनसमस्याओं को लेकर राष्ट्र सेवी संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक बृहस्पतिवार को क्षेत्र के ग्राम शेखुपुर झकड़ी में हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए उनके निराकरण की मांग की गई।
राष्ट्र सेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने रहरा थाने में तैनात दरोगा पर मनमानी आरोप लगाया। कहा कि भाजपा के मंडल महामंत्री रूखालू निवासी दौरारा मुकुल कुछ दिन पहले एसआईआर के कार्य से अपने से बाइक पर सवार होकर रहरा जा रहे थे। रहरा थाने के सामने दरोगा परशुराम चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भाजपा के मंडल महामंत्री हैं और एसआईआर के जरूरी कार्य से जा रहे हैं, यह सुनकर दरोगा भड़क गए और दरोगा ने उनका छह हजार रुपये का चालान काट दिया। ऐसे दरोगा पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कहा कि कालाखेड़ा चीनी मिल में गेट पर धीमी गति से तौल हो रही है। जबकि संभल क्षेत्र में कुछ सेंटरों पर तेजी से तौल हो रही है। इससे किसान गेहूं की फसल की समय पर बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। गेट पर 50 किलो प्रति टिपलर की घटतौली हो रही है। इसे रोका जाए। चीनी मिल यार्ड में जहां बुग्गी की लाइन है। वहां गड्ढे और रेत होने से किसानों और उनके पशु को परेशानी हो रही है। यहां यशपाल सैनी, पिंटू सैनी, सुरेंद्र पाल, राजेंद्र सिंह, गोकल सिंह पाल, सतवीर सिंह, उमेशचंद, महावीर सिंह, राजवीर सिंह, चंद्र सिंह रहे।
Trending Videos
राष्ट्र सेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने रहरा थाने में तैनात दरोगा पर मनमानी आरोप लगाया। कहा कि भाजपा के मंडल महामंत्री रूखालू निवासी दौरारा मुकुल कुछ दिन पहले एसआईआर के कार्य से अपने से बाइक पर सवार होकर रहरा जा रहे थे। रहरा थाने के सामने दरोगा परशुराम चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भाजपा के मंडल महामंत्री हैं और एसआईआर के जरूरी कार्य से जा रहे हैं, यह सुनकर दरोगा भड़क गए और दरोगा ने उनका छह हजार रुपये का चालान काट दिया। ऐसे दरोगा पर कार्रवाई होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि कालाखेड़ा चीनी मिल में गेट पर धीमी गति से तौल हो रही है। जबकि संभल क्षेत्र में कुछ सेंटरों पर तेजी से तौल हो रही है। इससे किसान गेहूं की फसल की समय पर बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। गेट पर 50 किलो प्रति टिपलर की घटतौली हो रही है। इसे रोका जाए। चीनी मिल यार्ड में जहां बुग्गी की लाइन है। वहां गड्ढे और रेत होने से किसानों और उनके पशु को परेशानी हो रही है। यहां यशपाल सैनी, पिंटू सैनी, सुरेंद्र पाल, राजेंद्र सिंह, गोकल सिंह पाल, सतवीर सिंह, उमेशचंद, महावीर सिंह, राजवीर सिंह, चंद्र सिंह रहे।
