Moga: बधनी कलां थाने से एनडीपीएस का आरोपी फरार, रात को हवालात की छत तोड़कर निकल भागा
संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:13 PM IST
सार
16 दिसंबर को बधनी कलां पुलिस ने गांव लोपो से हरप्रीत सिंह निवासी राऊके रोड, बधनी कलां को 32 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। 17 दिसंबर रात आरोपी ने मौका देखकर हवालात की छत तोड़ दी और फरार हो गया।
विज्ञापन
बधनी कलां थाना
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन