{"_id":"6944ee875456534051082504","slug":"syoahara-news-eighth-grade-girl-abducted-and-assaulted-by-classmates-father-police-take-swift-action-meerut-news-r-15-1-mrt1058-794119-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: कक्षा आठ की छात्रा से सहपाठी के पिता ने किया दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: कक्षा आठ की छात्रा से सहपाठी के पिता ने किया दुष्कर्म
विज्ञापन
विज्ञापन
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर किया गिरफ्तार
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
स्योहारा (बिजनौर)। कक्षा आठ की छात्रा के साथ उसके सहपाठी के पिता ने दुष्कर्म किया। वह पहले छात्रा को स्कूल छोड़ने के बहाने मुरादाबाद ले गया और इसके बाद स्योहारा लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी लईक निवासी सहसपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा बुधवार की सुबह 8:30 बजे पैदल स्कूल जा रही थी। आरोप है कि उसी में पढ़ने वाले छात्र का पिता अपनी कार से आया और स्कूल छोड़ने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। इसके बाद वह छात्रा को मुरादाबाद ले गया और बाद में स्योहारा लाया। उसने स्योहारा में एक मकान में छात्रा को ले-जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक स्थान पर छोड़ कर भाग गया।
छात्रा ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता के बयान दर्ज किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
