सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   last rites of the girl, Noor, were performed in Sirsa; the family and villagers ended their protest

Sirsa: बच्ची नूर का हुआ अंतिम संस्कार, परिजन व ग्रामीणों ने धरना किया खत्म; 22 दिसंबर को होगी सीएम मुलाकात

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 19 Dec 2025 03:21 PM IST
सार

बच्ची नूर को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाए।आरापियों और पीड़ितों के घर की एक दीवार लगती है। पीड़ितों को परिवार से खतरा है। इनके घर को गांव से बाहर किया जाए। पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दी जाए।

विज्ञापन
last rites of the girl, Noor, were performed in Sirsa; the family and villagers ended their protest
बच्ची नूर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रामपुरा बिश्नोईया गांव में अपहरण के बाद बच्ची नूर की हत्या के मामले में तीन दिनों से चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से बात की और कई मांगों पर सहमति जताई, जिसके बाद परिजनों ने दोपहर दो बजे बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।

Trending Videos


डबवाली एसडीएम अर्पित सिंघल ने अपने फोन से वीडियो कॉल करवाकर मुख्यमंत्री से परिजनों की बात करवाई। सीएम ने कहा कि वे इस घटना से बेहद दुखी और आहत हैं। कमेटी ने लिखित मांगपत्र सौंपा, जिस पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्रामीणों ने यह रखी थी मांग
बच्ची नूर को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाए। आरापियों और पीड़ितों के घर की एक दीवार लगती है। पीड़ितों को परिवार से खतरा है। इनके घर को गांव से बाहर किया जाए। पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दी जाए। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जो भी अपराधी इस हत्या में संलिप्त है, सभी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मृतक नूर के नाम पर गांव में स्मारक बनाया जाए। समस्त समाज मांग करता है कि इस तरह की घटनाओं को पुनावृति न हो। इसलिए सख्त से सख्त कानून बनाए जाए। 

सीएम करेंगे बच्ची के माता पिता से मुलाकात
बच्ची नूर के माता पिता से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं मुलाकात करेंगे। इसको लेकर 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर उन्हें बुलाया गया है। कमेटी के लोग और परिवार के सदस्य मिलने जाएंगे। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री बातचीत की है।  

इन पर बनी सहमति 

  • बच्ची नूर का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। 
  • सरकारी नौकरी को लेकर एसडीएम की अगुवाई में कमेटी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी। 
  • सरकार के नियमानुसार ज्यादा से ज्यादा परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।  
  • गांव के अंदर स्मारक बनाया जाएगा।
  • हत्या मामले में जुड़े किसी भी संलिप्त को बख्शा नहीं जाएगा।  
  • पूरे मामले में एसआईटी गठित की जाएगी, जो मामले की आगामी जांच करेगी। 

अपराधियों और बच्ची के कपड़ों को पुलिस ने जांच के लिए भेजा 
कमेटी सदस्यों को डीएपी ने बताया कि अनैतिक कार्य जैसी घटना हुई है या नहीं। इसको लेकर अपराधियों और बच्ची के कपड़ों को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि हो पाएगी। 

सभी मुकदमे वापस लेने का दिया आश्वासन 
कमेटी सदस्यों ने बताया कि पुलिस के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। इस वार्ता के अंदर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि संघर्ष समिति के सदस्यों पर दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed