{"_id":"682d66c9a8346ebcdf0674e9","slug":"bomb-rumour-spread-in-fatehabad-mini-secretariat-bomb-squad-team-arrived-from-hisar-officers-reached-the-spot-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: फतेहाबाद लघु सचिवालय में फैली बम की अफवाह, हिसार से पहुंची बम स्क्वायड टीम; अधिकारी मौके पर पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: फतेहाबाद लघु सचिवालय में फैली बम की अफवाह, हिसार से पहुंची बम स्क्वायड टीम; अधिकारी मौके पर पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 21 May 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
फतेहाबाद लघु सचिवालय की दूसरी बिल्डिंग जहां पर की ई-दिशा केंद्र है। वहां पर भी स्तर्कता बरती जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से फिलहाल मीडिया को आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

फतेहाबाद के लघु सचिवालय में एसडीएम कार्यालय की जांच करते हुए बम स्क्वायड टीम।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
फतेहाबाद के लघु सचिवालय में बम की अफवाह सामने आई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया। पुलिस की ओर से लघु सचिवालय में आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई और लघु सचिवालय के गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन भी पहुंचे।

वहीं, शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश भी लघु सचिवालय में मौजूद रहे। करीब 1 घंटे तक यह एक्सरसाइज चलती रही। उसके बाद हिसार से बम स्क्वायड सीआईडी हरियाणा की टीम फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस टीम में करीब आधा दर्जन लोग मौजूद थे। बम ढूंढने वाले यंत्र और खोजी कुत्तों की मदद से फिर लघु सच्ची वाले की पिछली दिशा में ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस की टीम भी साथ मौजूद रही।
एतिहात के तौर पर लघु सचिवालय की दूसरी बिल्डिंग जहां पर की ई-दिशा केंद्र है। वहां पर भी स्तर्कता बरती जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से फिलहाल मीडिया को आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।