{"_id":"6952c6a9c08274d9510ac241","slug":"deputy-commissioner-directs-to-expedite-registration-under-agristack-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-146090-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: एग्रीस्टैक के तहत पंजीकरण में तेजी लाने के उपायुक्त के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: एग्रीस्टैक के तहत पंजीकरण में तेजी लाने के उपायुक्त के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद। अधिकारियों की बैठक लेकर एग्रीस्टैक के तहत किसानों के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करत
विज्ञापन
फतेहाबाद । उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में एग्रीस्टैक के लिए राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एग्रीस्टैक के तहत किसानों के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित बैठकें आयोजित कर एग्रीस्टैक कैंपों की मॉनिटरिंग करें। पंजीकरण के दौरान आने वाली तकनीकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने कहा कि एग्रीस्टैक किसानों के लिए सेवाओं, सब्सिडी, ऋण एवं बाजार तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है। इसके माध्यम से एक केंद्रीकृत कृषि डेटा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जिससे किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सुगम तरीके से मिल सकेगा। इससे किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलेगा और प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी। बै
इस दौरान टोहाना एसडीएम आकाश शर्मा, फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीआरओ श्यामलाल आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित बैठकें आयोजित कर एग्रीस्टैक कैंपों की मॉनिटरिंग करें। पंजीकरण के दौरान आने वाली तकनीकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने कहा कि एग्रीस्टैक किसानों के लिए सेवाओं, सब्सिडी, ऋण एवं बाजार तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है। इसके माध्यम से एक केंद्रीकृत कृषि डेटा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जिससे किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सुगम तरीके से मिल सकेगा। इससे किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ मिलेगा और प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी। बै
इस दौरान टोहाना एसडीएम आकाश शर्मा, फतेहाबाद एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीआरओ श्यामलाल आदि उपस्थित रहे।