सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Double murder in Fatehabad; Tohana police arrested the deceased's husband, case registered

फतेहाबाद में डबल मर्डर: युवती के शरीर पर चाकू के 11 निशान मिले, छह माह से साथ रह रहे थे दोनों; आरोपी गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Sat, 31 May 2025 10:28 AM IST
विज्ञापन
सार

ऋतिक और दीपक एक दूसरे के दोस्त थे इसलिए उसका दीपक के घर आना था भी था जिसके बाद पूजा और ऋतिक दोनों में बातचीत शुरू हुई और अब 6 महीने से तिलकनगर में लिव इन में रह रहे थे।

Double murder in Fatehabad; Tohana police arrested the deceased's husband, case registered
ऋतिक और पूजा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोहाना के तिलकनगर इलाके में देर रात्रि युवक व युवती की चाकू से गोदकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया है। दोहरे हत्याकांड के चलते इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मृतक 26 वर्षीय रितिक की बहन के बयान पर मृतिका 31 वर्षीय पूजा के पति दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।



जानकारी अनुसार रात्रि करीबन सवा 8 बजे ऋतिक और पूजा घर के बाहर पिर के समाने टहलने के लिए जा रहे थे तभी दीपक ने दोनों पर हमला कर दिया। दीपक ने ऋतिक को एक चाकू मारकर उसे पेट में घूमा दिया जिसके बाद ऋतिक वहां से लहूलुहान होकर घर की तरफ जाने लगा और घर के बाहर गेट पर गिर गया। यह वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके चलते पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन




घायल होने के बाद ऋतिक का खून अधिक बहने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी दीपक पूजा को चाकू मारता रहा जिसे 11 जगहों पर शरीर पर चाकू मारे गए। वार्ड की सुनते लोग जमा हो गए और दोनों को नागरिक अस्पताल में ले गए। पूजा की रस्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 31 वर्षीय पूजा का विवाह टोहाना के किला मोहल्ला निवासी दीपक के साथ करीबन 14 साल पहले हुआ था,  दोनो के दो बच्चे भी है।

ऋतिक और दीपक एक दूसरे के दोस्त थे इसलिए उसका दीपक के घर आना था भी था जिसके बाद पूजा और ऋतिक दोनों में बातचीत शुरू हुई और अब 6 महीने से तिलकनगर में लिव इन में रह रहे थे।

दीपक को पूजा द्वारा उकसाने के चलते उसके द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है, दीपक लंबे समय इनको मारने के लिए रेकी कर रहा था जिसके चलते ऋतिक घर में रहने लग गया था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि मृतक रितिक की बहन चेरी के बयान पर आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए दीपक को हिरासत में लिया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed