{"_id":"696fc24f017844c1fd0d866f","slug":"jamhuri-kisan-sabha-demonstrated-at-the-tehsil-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-147354-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: जम्हूरी किसान सभा ने तहसील पर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: जम्हूरी किसान सभा ने तहसील पर किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:28 PM IST
विज्ञापन
एसडीएम को अपनी मांगों का पत्र देते हुए जम्हूरी किसान सभा के सदस्य । संवाद
विज्ञापन
रतिया। जम्हूरी किसान सभा ने विभिन्न मुद्दों पर मंगलवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सुरेंद्र सिंह को मांगपत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व रमेश रत्ताखेड़ा और देहाती मजदूर सभा के सुखदेव हडोली ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख मांगों में कहा कि कॉर्पोरेट घरानों की तर्ज पर मजदूरों और किसानों का कर्ज माफ किया जाए, बिजली बिल 2025 वापस लिया जाए, वीही जी राम जी योजना रद्द की जाए और मनरेगा बहाल किया जाए। इसके अलावा बीज बिल और स्मार्ट योजना को वापस लिया जाए, लेबर कोर्ट रद्द किया जाए और श्रम कानूनों को बहाल किया जाए।
इसके अलावा एमएसपी को कानूनी दर्जा देकर लागू करने की भी मांग की गई। प्रदर्शन में जम्हूरी किसान सभा के राज्य प्रवक्ता तेजेंद्र सिंह, तहसील सचिव गुरप्रीत सिंह नैन, जगजीत ढिल्लो, देहाती मजदूर सभा के राज्य सचिव राजेश चौबारा और सचिव जसपाल खुनन ने भाग लेते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, संघर्ष जारी रहेगा।
Trending Videos
प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख मांगों में कहा कि कॉर्पोरेट घरानों की तर्ज पर मजदूरों और किसानों का कर्ज माफ किया जाए, बिजली बिल 2025 वापस लिया जाए, वीही जी राम जी योजना रद्द की जाए और मनरेगा बहाल किया जाए। इसके अलावा बीज बिल और स्मार्ट योजना को वापस लिया जाए, लेबर कोर्ट रद्द किया जाए और श्रम कानूनों को बहाल किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा एमएसपी को कानूनी दर्जा देकर लागू करने की भी मांग की गई। प्रदर्शन में जम्हूरी किसान सभा के राज्य प्रवक्ता तेजेंद्र सिंह, तहसील सचिव गुरप्रीत सिंह नैन, जगजीत ढिल्लो, देहाती मजदूर सभा के राज्य सचिव राजेश चौबारा और सचिव जसपाल खुनन ने भाग लेते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, संघर्ष जारी रहेगा।