सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Manipulation for the post of Deputy Chief intensifies, election on 17th

Fatehabad News: उपप्रधान की कुर्सी के लिए जोड़तोड़ तेज, चुनाव 17 को

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sun, 14 Sep 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
Manipulation for the post of Deputy Chief intensifies, election on 17th
नगर पालिका जाखल कार्यालय
विज्ञापन
जाखल। नगर पालिका चुनाव मार्च माह में संपन्न होने के बाद अब उपप्रधान पद के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। टोहाना के उपमंडल अधिकारी की ओर से सभी पार्षदों को चुनाव के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उपप्रधान पद के लिए 17 सितंबर को चुनाव होगा। इसमें पार्षदों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिल रही है।
loader
Trending Videos

मार्च में हुए नगर पालिका चुनाव में पहली बार जनता ने चेयरमैन का सीधा चुनाव किया था। इसमें विकास कामरा विजयी हुए थे, लेकिन उपप्रधान का चयन पार्षदों द्वारा ही किया जाना है। ऐसे में यह पद पाने के लिए जोड़तोड़ का दौर शुरू हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूत्रों के अनुसार, करीब छह पार्षद उपप्रधान पद की दौड़ में हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला और पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के समर्थित पार्षद भी इस पद के लिए सक्रिय हैं। इस वजह से यह चुनाव खासा रोचक होता जा रहा है। इधर, उपप्रधान की कुर्सी के दावेदार अन्य पार्षदों को अपने पक्ष में करने में जुट गए हैं। शहरवासी भी अब 17 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं कि उपप्रधान की कुर्सी किसके हिस्से में आती है।
बहुमत से होगा उपप्रधान पद का चुनाव : उपप्रधान का चुनाव पार्षदों के बहुमत से होगा। वर्तमान में जाखल नगर पालिका में 1 प्रधान व 14 पार्षद हैं। उपप्रधान चुनाव में प्रधान को भी वोट का अधिकार है। ऐसे में अगर सभी सदस्य 17 सितंबर को आयोजित होने वाली बैठक में मौजूद रहते हैं तो 15 वोटों में से जिसको भी 8 वोट मिलेंगे वह उपप्रधान चुना जाएगा।
----
बहुमत से होगा उपप्रधान पद का चुनाव



उपप्रधान का चुनाव पार्षदों के बहुमत से होगा। वर्तमान में जाखल नगर पालिका में 1 प्रधान व 14 पार्षद हैं। उपप्रधान चुनाव में प्रधान को भी वोट का अधिकार है। ऐसे में अगर सभी सदस्य 17 सितंबर को आयोजित होने वाली बैठक में मौजूद रहते हैं तो 15 वोटों में से जिसको भी 8 वोट मिलेंगे वह उपप्रधान चुना जाएगा।

---







यह रहेगा चुनाव का शेड्यूल

टोहाना के उपमंडल अधिकारी की ओर से पार्षदों को भेजे गए पत्र के अनुसार 17 सितंबर को दोपहर सभी पार्षदों को 11.15 बजे हाजिर होना अनिवार्य किया है। सवा 11 बजे के बाद 11.45 मिनट तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे तथा 11-45 बजे से दोपहर 15 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 बजे 12.15 बजे तक नाम वापसी होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे मतदान होगा। यह चुनाव प्रक्रिया आधे घंटे तक जारी रहेगी। मतदान के तुरंत बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed