{"_id":"68c6f9fc537fc8c97f02fd93","slug":"property-worth-rs-146-crore-of-four-drug-smugglers-confiscated-bulldozer-will-be-used-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-140294-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: चार नशा तस्करों की 1.46 करोड की संपत्ति जब्त, चलेगा बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: चार नशा तस्करों की 1.46 करोड की संपत्ति जब्त, चलेगा बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन

फतेहाबाद पुलिस नशे को लेकर सर्च अभियान चलाते हुए स्त्रोत लाइब्रेरी
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। हाल ही में पुलिस विभाग ने चार और नशा तस्करों की कुल 1.46 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। ये संपत्तियां नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन से खरीदी गई थीं।
सभी के खिलाफ कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (एफ) के तहत की गई है। इससे पहले भी जिले में नौ तस्करों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। अब तक कुल 13 से अधिक तस्करों की संपत्तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 3.90 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
इस कार्रवाई में अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीम शामिल है। जब्ती से पहले संबंधित संपत्तियों की फोरेंसिक और वैधानिक जांच की जाती है ताकि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी दायरे में हो। प्रशासन की ओर से जब्त की गई संपत्तियों पर जल्द ही बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी भी चल रही है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
-- --
- इन तस्करों की संपत्ति की गई है जब्त
तस्कर : संदीप निवासी काजलहेड़ी
• संपत्ति: जमीन व चार बाइक
• अनुमानित मूल्य 51,35,000
-
तस्कर जगसीर सिंह उर्फ जग्गू उर्फ लंबू निवासी मोहम्मदपुर सोत्तर
• संपत्ति : मकान, दो कारें, दो बाइक, एक ट्रैक्टर
• अनुमानित मूल्य 37,15,000
-
तस्कर : काला सिंह, निवासी, रत्तनगढ़, ढाणी नूरपुर दिवाना
• संपत्ति : नकद राशि, एक कार व एक ट्रैक्टर
• अनुमानित मूल्य : 8,00,000
-
तस्कर : मंजीत सिंह उर्फ मित्ता, निवासी महमड़ा, जिला फतेहाबाद
• संपत्ति : जमीन व एक कार
• अनुमानित मूल्य 50,00,000
-
इन तस्करों की जब्त की जांच चुकी है संपत्ति
• विनोद कुमार (खाबड़ा कला)
• महंगा सिंह (बदलपुर, पटियाला)
• महेन्द्र उर्फ मिंटू (लोहाखेड़ा)
• बबलू (गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद)
• नछत्तरो (नन्हेड़ी)
• हरपाल कौर (टोहाना)
• देवेंद्र उर्फ काला (मुस्सेअहली)
• रिसाला (कोलगढ़)
• जनक सिंह उर्फ जनकी (ढाणी नूरपुर दिवाना)
-
जिले में नशा बेचने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि मकान, जमीन, गाड़ियां और हर अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। अगली बारी किसी की भी हो सकती है।
- सिद्धांत जैन, पुलिस अधीक्षक

Trending Videos
सभी के खिलाफ कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (एफ) के तहत की गई है। इससे पहले भी जिले में नौ तस्करों की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। अब तक कुल 13 से अधिक तस्करों की संपत्तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 3.90 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्रवाई में अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीम शामिल है। जब्ती से पहले संबंधित संपत्तियों की फोरेंसिक और वैधानिक जांच की जाती है ताकि कार्रवाई पूरी तरह कानूनी दायरे में हो। प्रशासन की ओर से जब्त की गई संपत्तियों पर जल्द ही बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी भी चल रही है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- इन तस्करों की संपत्ति की गई है जब्त
तस्कर : संदीप निवासी काजलहेड़ी
• संपत्ति: जमीन व चार बाइक
• अनुमानित मूल्य 51,35,000
-
तस्कर जगसीर सिंह उर्फ जग्गू उर्फ लंबू निवासी मोहम्मदपुर सोत्तर
• संपत्ति : मकान, दो कारें, दो बाइक, एक ट्रैक्टर
• अनुमानित मूल्य 37,15,000
-
तस्कर : काला सिंह, निवासी, रत्तनगढ़, ढाणी नूरपुर दिवाना
• संपत्ति : नकद राशि, एक कार व एक ट्रैक्टर
• अनुमानित मूल्य : 8,00,000
-
तस्कर : मंजीत सिंह उर्फ मित्ता, निवासी महमड़ा, जिला फतेहाबाद
• संपत्ति : जमीन व एक कार
• अनुमानित मूल्य 50,00,000
-
इन तस्करों की जब्त की जांच चुकी है संपत्ति
• विनोद कुमार (खाबड़ा कला)
• महंगा सिंह (बदलपुर, पटियाला)
• महेन्द्र उर्फ मिंटू (लोहाखेड़ा)
• बबलू (गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद)
• नछत्तरो (नन्हेड़ी)
• हरपाल कौर (टोहाना)
• देवेंद्र उर्फ काला (मुस्सेअहली)
• रिसाला (कोलगढ़)
• जनक सिंह उर्फ जनकी (ढाणी नूरपुर दिवाना)
-
जिले में नशा बेचने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि मकान, जमीन, गाड़ियां और हर अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। अगली बारी किसी की भी हो सकती है।
- सिद्धांत जैन, पुलिस अधीक्षक