{"_id":"694460b548b90f3a0b0e5301","slug":"the-plants-were-destroyed-without-an-noc-and-a-fine-of-rs-12-lakh-was-imposed-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-145495-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: बिना एनओसी नष्ट कर दिए पौधे, 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: बिना एनओसी नष्ट कर दिए पौधे, 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की ओर से हर वर्ष मानसून के दौरान लाखों पौधे लगाए जाते हैं लेकिन विकास कार्यों के नाम पर अक्सर इन्हीं पौधों को नष्ट कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला टोहाना के हिसार–चंडीगढ़ रोड पर सामने आया है जहां वन विभाग की ओर से लगाए गए 949 पौधों को सीवर लाइन बिछाने के दौरान नष्ट कर दिया गया। इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने जन स्वास्थ्य विभाग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि 13 लाख रुपये की सरकारी वसूली अलग से की गई है। इस प्रकार विभाग को कुल 25 लाख रुपये का दंड भरना होगा।
जन स्वास्थ्य विभाग ने इस मार्ग पर सीवरेज पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू किया था। इसके लिए कुल 900 मीटर लंबी खाई खोदी जानी थी जिसमें से लगभग 300 मीटर की खुदाई मशीनरी से कर दी गई। खोदाई के दौरान वन विभाग से आवश्यक अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा गया जिसके चलते वहां लगाए गए 949 पौधे और 13 बड़े पेड़ नष्ट हो गए। बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य को तुरंत बंद करवा दिया।
टोहाना में चंडीगढ़ रोड के किनारे वन विभाग की ओर से वर्ष 2023 में काष्ठ आधारित उद्योग नियम योजना के तहत सघन पौधरोपण अभियान चलाया गया था। इस अभियान के अंतर्गत करीब 6,000 पौधे रोपित किए गए थे ताकि क्षेत्र में हरियाली बढ़े और पर्यावरण को लाभ मिल सके। वन विभाग की टीम की ओर से मौके का निरीक्षण करने पर यह स्पष्ट हुआ कि जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सैकड़ों पौधे नष्ट हो चुके हैं। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- --
लोक निर्माण विभाग पहले काट चुका है 210 पेड़
इससे पहले हिसार–चंडीगढ़ रोड के चौड़ीकरण कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग ने भी पौधों को हटाया था लेकिन इसके नियमानुसार पहले अनुमति ली गई थी। अनुमति के बाद केवल 210 पेड़ काटे गए थे। इसके विपरीत जन स्वास्थ्य विभाग ने बिना किसी विभागीय समन्वय और स्वीकृति के सीधे मशीनरी का प्रयोग किया जिससे नव-रोपित पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है।
::::::::::
:: सरकार पौधों को जीवित रखने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। ऐसे में किसी भी विभाग को यह अधिकार नहीं है कि वह विकास कार्य के नाम पर बिना अनुमति हरित पट्टी को नुकसान पहुंचाए। नियमों का उल्लंघन करने पर वन विभाग ने जन स्वास्थ्य विभाग टोहाना पर 12 लाख का जुर्माना लगाया है।
राजेश लीलड़, जिला वन अधिकारी, फतेहाबाद।
::::::::::::
सीवर लाइन डालने के लिए लोक निर्माण विभाग की भूमि पर खाई खोदने का काम शुरू किया गया था। वन विभाग ने काम बंद करवा दिया है। जन स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पहले से ही अनुमति मांगी जा चुकी। जल्द ही इसकी अनुमति स्वीकार होने की उम्मीद है।
दलविंद्र सिंह, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभा, टोहाना।
Trending Videos
जन स्वास्थ्य विभाग ने इस मार्ग पर सीवरेज पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू किया था। इसके लिए कुल 900 मीटर लंबी खाई खोदी जानी थी जिसमें से लगभग 300 मीटर की खुदाई मशीनरी से कर दी गई। खोदाई के दौरान वन विभाग से आवश्यक अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा गया जिसके चलते वहां लगाए गए 949 पौधे और 13 बड़े पेड़ नष्ट हो गए। बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य को तुरंत बंद करवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टोहाना में चंडीगढ़ रोड के किनारे वन विभाग की ओर से वर्ष 2023 में काष्ठ आधारित उद्योग नियम योजना के तहत सघन पौधरोपण अभियान चलाया गया था। इस अभियान के अंतर्गत करीब 6,000 पौधे रोपित किए गए थे ताकि क्षेत्र में हरियाली बढ़े और पर्यावरण को लाभ मिल सके। वन विभाग की टीम की ओर से मौके का निरीक्षण करने पर यह स्पष्ट हुआ कि जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से सैकड़ों पौधे नष्ट हो चुके हैं। संवाद
लोक निर्माण विभाग पहले काट चुका है 210 पेड़
इससे पहले हिसार–चंडीगढ़ रोड के चौड़ीकरण कार्य के तहत लोक निर्माण विभाग ने भी पौधों को हटाया था लेकिन इसके नियमानुसार पहले अनुमति ली गई थी। अनुमति के बाद केवल 210 पेड़ काटे गए थे। इसके विपरीत जन स्वास्थ्य विभाग ने बिना किसी विभागीय समन्वय और स्वीकृति के सीधे मशीनरी का प्रयोग किया जिससे नव-रोपित पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है।
::::::::::
:: सरकार पौधों को जीवित रखने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। ऐसे में किसी भी विभाग को यह अधिकार नहीं है कि वह विकास कार्य के नाम पर बिना अनुमति हरित पट्टी को नुकसान पहुंचाए। नियमों का उल्लंघन करने पर वन विभाग ने जन स्वास्थ्य विभाग टोहाना पर 12 लाख का जुर्माना लगाया है।
राजेश लीलड़, जिला वन अधिकारी, फतेहाबाद।
::::::::::::
सीवर लाइन डालने के लिए लोक निर्माण विभाग की भूमि पर खाई खोदने का काम शुरू किया गया था। वन विभाग ने काम बंद करवा दिया है। जन स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पहले से ही अनुमति मांगी जा चुकी। जल्द ही इसकी अनुमति स्वीकार होने की उम्मीद है।
दलविंद्र सिंह, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभा, टोहाना।