{"_id":"69692c61e2ac857d2902cd97","slug":"the-weather-will-change-tonight-with-a-possibility-of-rain-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-147029-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: आज रात्रि से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: आज रात्रि से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के हिसार रोड पर धुंध के दौरान गुजरते वाहन चालक।
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले में इन दिनों शीतलहर चलने और कोहरा छाने से ठंड का कहर जारी है। वीरवार को जिले का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरा छाने के दौरान दृश्यता 30 मीटर तक दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जिले में वीरवार रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार जताए जा रहे हैं, जिससे शनिवार और रविवार को बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
ठंड को लेकर किसान राजेंद्र, अभय, मदनलाल और भजनलाल आदि ने बताया कि तापमान में गिरावट से गेहूं की फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। लेकिन अगेती सरसों की फसल जिसमें दाना बनना शुरू हो गया है। उस सरसों की फसल में पाला जमने से नुकसान की आशंका है। वहीं सब्जियों की खेती करने वाले किसान सुरेंद्र सैनी ने बताया कि पाला जमने से फसलें खराब हो सकती है।
कृषि एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए सरसों की फसल में हल्की सिंचाई करके रखें। मौसम को देखते जिस तरफ से हवा आ रही है उस तरफ से हवा रोकने का प्रयास करें और घास फूस जलाकर धुंआ करें ताकी फसलों पर पाला ना जम सके। वहीं अगर इन दिनों बारिश होती है तो यह सभी प्रकार की फसलों के लिए फायदेमंद हैं।
कार्यवाहक जिला बागवानी अधिकारी घनश्याम ने बताया कि तकनीकी खेती से फसलों को अधिक ठंड और गर्मी से बचाया जा रहा है। सरकार की ओर से सब्जियों को फसलों को ठंड से बचाने के लिए प्लास्टिक टनल अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसानों को सलाह दी जाती है जनवरी मेंे सब्जियों की फसलों को ठंड से बचाने की आवश्यकता है।
Trending Videos
ठंड को लेकर किसान राजेंद्र, अभय, मदनलाल और भजनलाल आदि ने बताया कि तापमान में गिरावट से गेहूं की फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। लेकिन अगेती सरसों की फसल जिसमें दाना बनना शुरू हो गया है। उस सरसों की फसल में पाला जमने से नुकसान की आशंका है। वहीं सब्जियों की खेती करने वाले किसान सुरेंद्र सैनी ने बताया कि पाला जमने से फसलें खराब हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि ठंड से बचाने के लिए सरसों की फसल में हल्की सिंचाई करके रखें। मौसम को देखते जिस तरफ से हवा आ रही है उस तरफ से हवा रोकने का प्रयास करें और घास फूस जलाकर धुंआ करें ताकी फसलों पर पाला ना जम सके। वहीं अगर इन दिनों बारिश होती है तो यह सभी प्रकार की फसलों के लिए फायदेमंद हैं।
कार्यवाहक जिला बागवानी अधिकारी घनश्याम ने बताया कि तकनीकी खेती से फसलों को अधिक ठंड और गर्मी से बचाया जा रहा है। सरकार की ओर से सब्जियों को फसलों को ठंड से बचाने के लिए प्लास्टिक टनल अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसानों को सलाह दी जाती है जनवरी मेंे सब्जियों की फसलों को ठंड से बचाने की आवश्यकता है।