{"_id":"6969f8674289a6bbb401eae3","slug":"maharashtra-civic-polls-bmc-election-results-bjp-react-over-mandate-compares-to-advancement-of-shivaji-army-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएमसी चुनाव परिणाम: भाजपा ने निकाय चुनाव के जनादेश पर खुशी जताई, शिवाजी की सेना के आगे बढ़ने से की तुलना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बीएमसी चुनाव परिणाम: भाजपा ने निकाय चुनाव के जनादेश पर खुशी जताई, शिवाजी की सेना के आगे बढ़ने से की तुलना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में मिली सफलता पर भाजपा ने खुशी का इजहार किया है। पार्टी ने भाजपा के बढ़ते जनाधार की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिकों के आगे बढ़ने से की है। पार्टी के किस नेता ने महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में आए जनादेश पर क्या कुछ कहा? जानिए इस खबर में
सुधांशु त्रिवेदी (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में बृह्नमुंबई महानगरपालिका समेत 20 नगर निकायों में चुनाव संपन्न कराए जाने के बाद आज जनादेश आया। भाजपा नेताओं के मुताबिक ये ऐतिहासिक चुनाव परिणाम हैं। पार्टी की उल्लेखनीय सफलता पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, पहले बिहार में हमें सफलता मिली।
Trending Videos
त्रिवेदी ने कहा कि इसके बाद केरल में भी भाजपा को कामयाबी मिली। अब महाराष्ट्र के नगर निगम में ये अभूतपूर्व सफलता निश्चित रूप से भविष्य के लिए शुभ संकेत है। नकारात्मक राजनीति करने वाले लोगों को राज्य की जनता के करारा जवाब दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महाराष्ट्र की जनता का आभार- त्रिवेदी
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की भाषा में कहते हैं जय-जय महाराष्ट्र माझा। आज महाराष्ट्र की जनता ने हमें जो समर्थन दिया है, इसके लिए विनम्रता से आभार... ये छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है... जैसे शिवाजी की चतुरंगिणी सेना मन में उमंग धारण करके चलती थी, वैसे ही देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें:- Mumbai BMC Elections: आठ साल बाद हुए बीएमसी के चुनाव, लेकिन वोटिंग प्रतिशत पहले से भी कम; क्या है कारण?
तरुण चुघ ने राहुल गांधी को घेरा-
भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन के शनदार प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता बहुत समझदार है। पहाड़ से सागर तक, भारत का कोई भी हिस्सा हो, जनता हर जगह कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन को सजा दे रही है। राहुल जी, आईना साफ मत करिए। आईना साफ करने से मुंह पर लगे कालिख के निशान मिट नहीं सकते।
चुघ ने आगे कहा कि आप हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि आपके काले कारनामों पर देश और महाराष्ट्र की जनता वोट की चोट से सजा दे रही है। ये बहुत बड़ी विजय है। ये विजय यात्रा 26 मई, 2014 से चल रही है। आज 11 साल आठ महीने हो गए।
ये भी पढ़ें:- BMC: 'विपक्ष के क्षेत्रों में हजारों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब', संजय राउत ने चुनाव पर उठाए सवाल
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन