सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   karnataka Treasure hunt begins after gold ornaments unearthed in Lakkundi village

Karnataka: जमीन में दबा मिला सोने के आभूषणों से भरा घड़ा, अब कर्नाटक सरकार उसी जगह करेगी खजाने की खोज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 16 Jan 2026 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक सरकार गडग जिले के लाकुंडी में खजाने की खोज में खुदाई अभियान चला रही है। हाल ही में यहां सोने के सिक्कों और आभूषणों से भरा घड़ा मिला था। साथ ही लाकुंडी के समृद्ध और ऐतिहासिक इतिहास को देखते हुए सरकार को उम्मीद है कि यहां बड़ा खजाना मिल सकता है। 

karnataka Treasure hunt begins after gold ornaments unearthed in Lakkundi village
सोने के आभूषण - फोटो : एक्स/@ravikeerthi22
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक सरकार ने फैसला किया है कि गडग जिले के लाकुंडी गांव में खजाने की खोज के लिए खुदाई अभियान चलाएगी। लाकुंडी गांव एक ऐतिहासिक जगह है और अपने स्वर्णिम इतिहास के लिए जाना जाता है। हाल ही में इस जगह पर सोने के सिक्कों आभूषणों से भरा एक घड़ा बरामद हुआ है, जिसके बाद राज्य सरकार को उम्मीद है कि यहां भारी मात्रा में खजाना मिल सकता है। कर्नाटक सरकार लाकुंडी के कोटे वीरभद्रेश्वर मंदिर के परिसर में खुदाई कराएगी। यह खुदाई अभियान कर्नाटक सरकार के पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, लाकुंडी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन मिलकर चलाएंगे।
Trending Videos


सरकार को क्यों हैं लाकुंडी में खजाना मिलने की उम्मीद?
  • खुदाई अभियान के लिए जेसीबी और ट्रक, ट्रैक्टर मंदिर परिसर पहुंच गए हैं और जल्द ही खुदाई का काम शुरू हो जाएगा। खुदाई 10 गुणा 10 मीटर के क्षेत्र में खुदाई की जाएगी। 
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • एक अधिकारी ने बताया खुदाई के काम में 15 महिला श्रमिकों और पांच पुरुष श्रमिकों को लगाया गया है। गौरतलब है कि लाकुंडी पर एक समय में चालुक्य, राष्ट्रकूट, होयसल, कलचूरी और विजयनगर साम्राज्य का शासन था।
  • पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इसी जगह पर प्राचीन समय में सोने के सिक्के बनाए जाते थे। यही वजह है कि सरकार को इस जगह पर खजाना मिलने की उम्मीद है।
  • हाल ही में एक युवक को इस जगह पर तांबे का एक घड़ा मिला था, जिसमें 470 ग्राम वजनी सोने के आभूषण और सिक्के मिले थे। युवक ने उस तांबे के घड़े को जिला प्रशासन को सौंप दिया है।
  • अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में कई बहुमूल्य सोने, चांदी, हीरे और मोती दबे हो सकते हैं। उन्होंने कहा लाकुंडी ऐतिहासिक रूप से काफी समृद्ध इलाका रहा है। ऐसे सबूत हैं कि यहां बहुत सारा खजाना हो सकता है।
  • इससे पहले नवंबर 2024 को भी यहां खुदाई की गई थी, जिसमें हजारों प्रचीन मूर्तियां बरामद हुईं थीं। अब एक बार फिर सोने के आभूषण और सिक्के मिलने के बाद सरकार को उम्मीद है कि यहां से बड़ा खजाना हाथ लग सकता है। 
ये भी पढ़ें- BJP Chief Election: अध्यक्ष पद पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 जनवरी को भाजपा को मिलेगा नया पार्टी प्रमुख!


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed