{"_id":"696a0e2afa1744bfc80fbcde","slug":"maharashtra-hindi-updates-minister-shirsat-police-misusing-power-mumbai-nagpur-pune-politics-and-other-news-2026-01-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: मंत्री शिरसाट का आरोप- ताकत का दुरुपयोग कर रही पुलिस; राहुल के बयान को BJP ने बताया- नाकाम टूलकिट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: मंत्री शिरसाट का आरोप- ताकत का दुरुपयोग कर रही पुलिस; राहुल के बयान को BJP ने बताया- नाकाम टूलकिट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Fri, 16 Jan 2026 03:46 PM IST
विज्ञापन
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 227 वार्डों की मतगणना के बीच महाराष्ट्र की राजनीति शुक्रवार को अचानक गरमा गई। एक ओर मतगणना केंद्र पर पुलिस कार्रवाई को लेकर सत्ता पक्ष के मंत्री ने गंभीर आरोप लगाए, वहीं दूसरी ओर चुनावी प्रक्रिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा ने तीखा पलटवार किया। मतगणना के शुरुआती रुझानों के बीच यह विवाद चुनावी माहौल को और तनावपूर्ण बना गया। छत्रपति संभाजीनगर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर शिवसेना कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि प्रवेश को लेकर विवाद बढ़ा और हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की बात कही जा रही है, जिससे केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस पर शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मतदान जैसे अहम दिन पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जाना गलत है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिस को अपराधियों पर सख्ती दिखानी चाहिए, न कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर। उन्होंने इस मामले में मेडिकल लीगल केस दर्ज कराने और कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कदम उठाए गए। पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने बताया कि मामले की जांच उप पुलिस आयुक्त करेंगे। दोनों पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया गया है। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। लप्रशासन और चुनाव अधिकारी स्थिति सामान्य करने में जुटे हैं।
राहुल के बयान को BJP ने बताया- नाकाम टूलकिट
चुनावी प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में भरोसा कमजोर होने की बात कही और इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की ‘नाकाम टूलकिट’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में खराब प्रदर्शन से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।
Trending Videos
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस पर शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मतदान जैसे अहम दिन पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जाना गलत है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिस को अपराधियों पर सख्ती दिखानी चाहिए, न कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर। उन्होंने इस मामले में मेडिकल लीगल केस दर्ज कराने और कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कदम उठाए गए। पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने बताया कि मामले की जांच उप पुलिस आयुक्त करेंगे। दोनों पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया गया है। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। लप्रशासन और चुनाव अधिकारी स्थिति सामान्य करने में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल के बयान को BJP ने बताया- नाकाम टूलकिट
चुनावी प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में भरोसा कमजोर होने की बात कही और इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की ‘नाकाम टूलकिट’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में खराब प्रदर्शन से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।