{"_id":"68c58f324505f9d2d302c52f","slug":"3-died-in-road-accident-at-hisar-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा: रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में बड़ा सड़क हादसा: रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी सिरसा
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 09:05 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रॉली सवार 10 महिलाओं में से तीन की मौत हो गई।

सिरसा में सड़क हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हनुमानगढ़ रोड पर शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रॉली सवार 10 महिलाओं में से तीन की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गईं। पांच घायलों को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दो अन्य महिलाओं को मामूली चोटें आईं हैं। ऐलनाबाद पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव ममेरा कलां निवासी सुभाष ने गांव रामपुरा में ठेके पर जमीन ले रखी है। नरमे की चुगाई के लिए वह ऐलनाबाद में श्रमिक लेने गया था। इसके बाद वह महिला श्रमिकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर रामपुरा की ओर रवाना हुआ। सुबह करीब 8:30 बजे बाजीगरों की ढाणी के पास पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली सवार महिलाएं नीचे जा गिरीं। इस हादसे में ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 5 निवासी महिला कृष्णा देवी, वार्ड नंबर 6 निवासी बिमला पत्नी सुभाष चंद्र वार्ड और बिमला पत्नी लक्ष्मण राम की मौत हो गई। इनमें गंभीर रूप से घायल पांच महिलाओं को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दो महिलाओं को मामूली चोटें आने के कारण घर भेज दिया गया।
थाना प्रभारी प्रगट सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक कृष्णा देवी के बेटे सूरज का बयान दर्ज कर आरोपी बस चालक हरफूल के खिलाफ केस दर्ज किया है। शाम को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Trending Videos
गांव ममेरा कलां निवासी सुभाष ने गांव रामपुरा में ठेके पर जमीन ले रखी है। नरमे की चुगाई के लिए वह ऐलनाबाद में श्रमिक लेने गया था। इसके बाद वह महिला श्रमिकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर रामपुरा की ओर रवाना हुआ। सुबह करीब 8:30 बजे बाजीगरों की ढाणी के पास पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली सवार महिलाएं नीचे जा गिरीं। इस हादसे में ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 5 निवासी महिला कृष्णा देवी, वार्ड नंबर 6 निवासी बिमला पत्नी सुभाष चंद्र वार्ड और बिमला पत्नी लक्ष्मण राम की मौत हो गई। इनमें गंभीर रूप से घायल पांच महिलाओं को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दो महिलाओं को मामूली चोटें आने के कारण घर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी प्रगट सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक कृष्णा देवी के बेटे सूरज का बयान दर्ज कर आरोपी बस चालक हरफूल के खिलाफ केस दर्ज किया है। शाम को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।