{"_id":"68c5bd7b40a1ac0f5c073364","slug":"ashish-first-in-44-kg-weight-category-in-boxing-competition-hisar-news-c-21-hsr1020-709557-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 44 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 44 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन

हांसी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ जेसीआई हांसी फोर्ट प्रधान सर्वेश सैनी।
विज्ञापन
हांसी। जेसीआई वीक के तहत शहर में जेसीआई हांसी फोर्ट की ओर से हिसार रोड स्थित बॉक्सिंग अकादमी में शनिवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 44 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष, 46 किलोग्राम में उदय, 56 किलोग्राम वर्ग में यज्ञ, 80 किलोग्राम वर्ग में साहिल व 48 किलोग्राम में वंशिका प्रथम रही।
जेसीआई हांसी फोर्ट के प्रधान सर्वेश सैनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने और उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास व स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। खेलकूद से भारत का गौरव विश्व में बहुत बड़ा है और हरियाणा का भी पूरे भारत में बहुत ही अच्छा गौरव बढ़ाया है। खेल समाज के लिए सभी को संदेश देने व जागृत करने के लिए जेसीआई हांसी फोर्ट संस्था यह गेम करवा रही है। कार्यक्रम में हिसार पुलिस लाइन से कोच अनिल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर जेसीआई पदाधिकारी अजय नामदेव, अंग्रेज सैनी अशोक रोहिल्ला, अनिल तनेजा, दीपक चौधरी, विपिन, संदीप पेंटर, अर्पित सिहाग, विशाल बंसल सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे।

Trending Videos
जेसीआई हांसी फोर्ट के प्रधान सर्वेश सैनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने और उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास व स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। खेलकूद से भारत का गौरव विश्व में बहुत बड़ा है और हरियाणा का भी पूरे भारत में बहुत ही अच्छा गौरव बढ़ाया है। खेल समाज के लिए सभी को संदेश देने व जागृत करने के लिए जेसीआई हांसी फोर्ट संस्था यह गेम करवा रही है। कार्यक्रम में हिसार पुलिस लाइन से कोच अनिल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर जेसीआई पदाधिकारी अजय नामदेव, अंग्रेज सैनी अशोक रोहिल्ला, अनिल तनेजा, दीपक चौधरी, विपिन, संदीप पेंटर, अर्पित सिहाग, विशाल बंसल सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे।