{"_id":"78-61637","slug":"Hisar-61637-78","type":"story","status":"publish","title_hn":"तालमेल कमेटी की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तालमेल कमेटी की बैठक
Hisar
Updated Fri, 08 Nov 2013 05:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे 13-14 नवंबर को होने वाली राज्यव्यापी हड़ताल के लिए कमर कस लें। यह आह्वान वीरवार को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के जीप जत्थे ने हिसार डिपो के प्रांगण में कर्मचारियों की गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सभी यूनियनों के डिपो प्रधान राजपाल नैन, महेंद्र भाटी, अनूप सहरावत, रामकुमार जांगड़ा, सुधीर सहरावत, रामनिवास जैनावास ने संयुक्त रूप से की। जत्थे का नेतृत्व कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर नेहरा, दलबीर किरमारा, बलराज देशवाल, दिलबाग नहला, महाबीर महराणा, रामफल देशवाल व वेदप्रकाश जागलान ने किया। इस अवसर पर जयभगवान बडाला, बृजेश त्यागी, रमेश श्योकंद, कपूर सिंह, सुभाष नहला, हरिकिशन भारद्वाज, भागीरथ शर्मा, जंगबीर सरल, ईश्वर लोरा, तेजेंद्र गोदारा, कृष्ण कुमार और नंदकिशोर उपस्थित रहे।
Trending Videos