{"_id":"691cc980d1f16904ec04fa71","slug":"ayushman-cardholders-will-be-able-to-receive-free-surgery-services-until-november-22-hisar-news-c-21-1-hsr1027-753088-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: आयुष्मान कार्डधारकों को 22 नवंबर तक मिल सकेंगी निशुल्क सर्जरी सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: आयुष्मान कार्डधारकों को 22 नवंबर तक मिल सकेंगी निशुल्क सर्जरी सेवाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
अग्रोहा। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्जिकल कैंप सप्ताह का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस विशेष सप्ताह का उद्देश्य आयुष्मान कार्डधारकों को निशुल्क, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध सर्जरी सेवाएं उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सदस्य जनरल डीपी वत्स मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयुष्मान सर्जिकल कैंप सप्ताह 22 नवंबर तक चलेगा।
जनरल वत्स ने उद्घाटन समारोह में कहा कि अग्रोहा मेडिकल आयुष्मान योजना के कार्यान्वयन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। आयुष्मान भारत योजना गरीबों और वंचित वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का सशक्त कवच है, जो सिर्फ बीमा नहीं बल्कि सम्मानपूर्ण और सुरक्षित जीवन का आधार है।
कैंप के दौरान आयुष्मान डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश शर्मा ने मरीजों को योजना के तहत उपलब्ध सर्जरी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव चौहान, आयुष्मान अधिकारी, विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
Trending Videos
जनरल वत्स ने उद्घाटन समारोह में कहा कि अग्रोहा मेडिकल आयुष्मान योजना के कार्यान्वयन में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। आयुष्मान भारत योजना गरीबों और वंचित वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का सशक्त कवच है, जो सिर्फ बीमा नहीं बल्कि सम्मानपूर्ण और सुरक्षित जीवन का आधार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैंप के दौरान आयुष्मान डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश शर्मा ने मरीजों को योजना के तहत उपलब्ध सर्जरी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव चौहान, आयुष्मान अधिकारी, विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।