{"_id":"68c41395481587fea102f405","slug":"cm-saini-announced-hisar-will-be-developed-as-an-alternative-to-delhi-airport-doppler-vir-system-installed-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"CM सैनी ने किया एलान: हिसार को दिल्ली एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर करेंगे विकसित, डोपलर वीआईआर प्रणाली स्थापित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM सैनी ने किया एलान: हिसार को दिल्ली एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर करेंगे विकसित, डोपलर वीआईआर प्रणाली स्थापित
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Fri, 12 Sep 2025 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग ने हिसार-दिल्ली-अयोध्या-हिसार के लिए 14 अप्रैल को हवाई यात्रा का शुभारंभ किया था। इसके बाद हिसार-चंडीगढ़-हिसार के लिए 9 जून से विमान सेवा शुरु की गई। अब हिसार से दिल्ली, अयाेध्या, चंडीगढ़ के बाद चौथा शहर जयपुर हिसार से हवाई सेवा से सीधा जुड़ गया है।

हिसार एयरपोर्ट का प्रवेश द्वार।
विज्ञापन
विस्तार
हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान सेवा शुक्रवार से शुरू हो गई। शाम 5 बजकर 35 मिनट पर एलायंस एयर के42 सीटर हवाई जहाज ने जयपुर के लिए हिसार एयरपोर्ट पहले हवाई जहाज ने उड़ान भरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ से वर्चुअली हवाई जहाज को हरी झंडी दिखाई। एलायंस एयर का 42 सीटर हवाई जहाज जयपुर से उड़ान भरकर पहली बार हिसार एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर उतरा तो उसका वाटर सेल्यूट दिया गया। अब चौथे चरण में अहमदाबाद तथा जम्मू के लिए हवाई सेवा शुरु होगी। पहले विमान में 28 यात्री रवाना हुए।

Trending Videos
इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर डोपलर वीआईआर प्रणाली शुरु की है। अब 5000 मीटर की बजाए 250 मीटर दृश्यता रहेगी। यहां अब कम दृश्यता तथा रात के समय भी हवाई जहाज भी लैंड कर सकेंगे। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट आधुनिक होगा।हिसार को दिल्ली एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर विकसित करेंगे 14 अप्रैल 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी ने हिसार को भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को जोड़ने का काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद हिसार चंडीगढ़ से जुड़ा। हिसार हवाई अड्डा को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मदद से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। वर्ष 2014 में हमारी सरकार बनने के बाद से ही हमने एयरपोर्ट पर काम शुरु कर दिया था। हरियाणा को हवाई मार्ग से देश के अन्य हिस्सों से जोड़ना शुरु कर किया है। पीएम ने दूसरे टर्मिनल का शिलान्यास भी पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। हिसार को आधुनिक लॉजस्टिक हब के तौर पर विकसित किया जाएगा।
हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग ने हिसार-दिल्ली-अयोध्या-हिसार के लिए 14 अप्रैल को हवाई यात्रा का शुभारंभ किया था। इसके बाद हिसार-चंडीगढ़-हिसार के लिए 9 जून से विमान सेवा शुरु की गई। अब हिसार से दिल्ली, अयाेध्या, चंडीगढ़ के बाद चौथा शहर जयपुर हिसार से हवाई सेवा से सीधा जुड़ गया है। 14 अप्रैल 2025 से 31 अगस्त तक 2510 यात्री हिसार से अयोध्या के लिए यात्रा कर चुके हैं। हिसार-चंडीगढ़-हिसार के लिए 500 और हिसार-दिल्ली के लिए 1300 यात्री सेवा का लाभ उठा चुके हैं।
एक घंटा 5 मिनट तक पहुंचा जा सकेगा जयपुर हिसार से जयपुर
सड़क मार्ग से सफर में करीब छह से सात घंटे लगते हैं। हवाई यात्रा से समय की बचत होगी और केवल 1 घंटा 5 मिनट में हिसार से जयपुर पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल हिसार वाया रेल व बस सेवा से जयपुर से जुड़ा हुआ है। हिसार से जयपुर का किराया 1950 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं पैसेंजर ट्रेन में जयपुर का किराया 125 रुपये है, जबकि स्लीपर में 340 रुपये, थर्ड एसी में 590 और सेकेंड एसी में 870 रुपये है, जबकि बस में वाया भिवानी 390 रुपये और वाया झुंझुनू 385 रुपये किराया है। प्रत्येक शुक्रवार को हिसार एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान सेवाओं का संचालन किया जाएगा
यह रहेगा शेड्यूल
दिल्ली से जयपुर-सुबह 9:40 बजे-सुबह 10:45 बजे जयपुर से हिसार-सुबह 11:10 बजे-दोपहर 12:15 बजे हिसार से अयोध्या-दोपहर 12:35 बजे-दोपहर 2:35 बजे अयोध्या से हिसार-दोपहर 3:00 बजे-शाम 5:00 बजे हिसार से जयपुर-शाम 5:35 बजे-शाम 6:40 बजे जयपुर से दिल्ली-शाम 7:10 बजे-शाम 8:15 बजे