सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Kapil from Hisar called his wife and friend multiple times before his death

हत्या व आत्महत्या: कपिल ने आखिरी बार पत्नी व दोस्त को कई बार किया फोन, किसी तरह के मानसिक दबाव में नहीं था

अशोक ढिकाव, हिसार Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 14 Jan 2026 08:40 AM IST
विज्ञापन
सार

लोहड़ी के मद्देनजर कपिल को घर पर जल्दी जाना था। वह घर पर सुबह ही यह बात कहकर दुकान पर आए थे। लेकिन किसी को नहीं पता था कि अब वे कभी नहीं लौटेंगे। कपिल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम का माहौल हो गया। आस-पड़ोस में भी शोक छा गया।

Kapil from Hisar called his wife and friend multiple times before his death
चौधरी ज्वेलर्स - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कपिल की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को पता चला है कि उन्होंने घटना से कुछ देर पहले अपनी पत्नी व एक दोस्त को कई बार फोन किया। बहनोई को भी कॉल की थी। उधर, पिता ने कहा कि कपिल आत्महत्या नही कर सकता। अचानक यह सब कैसे हुआ उन्हें भी समझ नहीं आ रहा। घटनास्थल से जुटाए साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। ऐसे में कपिल की रिवॉल्वर की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट घटना के खुलासे में अहम साबित हो सकती है।

Trending Videos


पुलिस सूत्रों के मुताबिक बहनोई रिक्की ने बताया कि कपिल ने गोली लगने से करीब आधा घंटे पहले पत्नी व भाटला गांव में अपने दोस्त के पास कई बार फोन किया। रिक्की को भी कॉल की थी। हालांकि क्या-क्या बातें हुईं, यह अभी सामने नही आया है। ऐसे में फोन की काल डिटेल से मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं। कपिल के पिता भगत सिंह, ताऊ चंद्रशेखर, बहनोई रिक्की व ज्वैलर निखिल व राजू सोनी ने कहा कि कपिल खुशमिजाज था। वह सुसाइड नही कर सकता। पूरा परिवार साधन संपन्न है। कारोबार भी अच्छा चल रहा था। कोई कर्ज भी नहीं था। फिर वह क्यों आत्महत्या करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोहड़ी पर जल्दी घर जाने का था प्लान
लोहड़ी के मद्देनजर कपिल को घर पर जल्दी जाना था। वह घर पर सुबह ही यह बात कहकर दुकान पर आए थे। लेकिन किसी को नहीं पता था कि अब वे कभी नहीं लौटेंगे। कपिल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम का माहौल हो गया। आस-पड़ोस में भी शोक छा गया। उनकी पत्नी, बेटा-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता भी गमजदा थे। परिवार में इकलौता बेटा होने के कारण सभी को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं।

तिजोरी में थी रिवॉल्वर, पत्नी से चाबी लेकर गए थे कपिल
पूछताछ में सामने आया कि रिवॉल्वर कपिल के नाम पर थी। वे इसे दुकान में ही तिजोरी में रखते थे, जबकि लाइसेंस व चाबी घर पर थी। कपिल सुबह पत्नी से तिजोरी की चाबी लेकर गए थे और कहा कि चंडीगढ़ जाना है, इसलिए असलहे की जरूरत पड़ेगी।

मार्केट में शोक का माहौल
घटना के बाद गांधी चौक मार्केट की दुकानें बंद रहीं। कारोबारियों ने इसे बेहद दुखद घटना बताया। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग भी मौके पर पहुंचे और दु:ख प्रकट किया। उन्होंने पुलिस ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आत्महत्या, हादसा या कुछ और...

  • गोली कपिल के पेट में बांये तरफ लगी है। केवल लेफ्ट हेंड वाले व्यक्ति ही बायें हाथ से रिवॉल्वर पकड़कर गोली चला सकते हैं। ऐसे सवाल है कि क्या किसी और ने गोली मारी है या बायें तरफ कमर के पास रिवॉल्वर अटकाया होने से हिलने-डुलने के कारण हादसेवश गोली चली।
  • आत्महत्या करने वाले आम तौर पर गोली अपने माथे या कनपटी पर मारते हैं। ताकि ज्यादा देर तड़पना न पड़े और बचने की भी बहुत कम संभावना रहती है। कपिल ने यदि सुसाइड के इरादे से ऐसा किया तो फिर गोली पेट में क्योंं मारी।
  • लाइसेंसी रिवॉल्वर में 6 गोलियां थी, जिसमें से केवल एक ही गोली चली है।
  • सीसीटीवी फुटेज में पता नहीं चल रहा कि गोली कौन मार रहा है, या कपिल रिवॉल्वर पकड़कर खुद पर ही गोली चला रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed