{"_id":"69667f1576159cdd560981b1","slug":"land-mafia-in-radhakund-forged-government-land-deeds-mathura-news-c-412-1-mt21005-4192-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: सरकारी जमीन का फर्जी बैनामा, छह लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: सरकारी जमीन का फर्जी बैनामा, छह लोगों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी; पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:06 PM IST
विज्ञापन
सार
गोवर्धन के राधाकुंड क्षेत्र में भूमाफिया ने फर्जी तरीके से सरकारी जमीन का बैनामा करा लिया। इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
FIR Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राधाकुंड क्षेत्र में सरकारी जमीन पर फर्जी तरीके से बैनामा कराकर बेचने और निजी भूमि पर कब्जे के प्रयास के मामले में छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन कब्जाने, साजिश करने सहित गंभीर धाराओं में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गोविंद नगर , मथुरा के कन्हैयालाल अग्रवाल ने दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि राधाकुंड के कुछ लोग जमीनों पर कब्जा करके और राजस्व विभाग में झूठी शिकायतें दर्ज कर वास्तविक भूमि स्वामियों पर दबाव बनाते हैं। पीड़ित ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उन्होंने वर्ष 2005 में राधाकुंड क्षेत्र स्थित भूमि को बैनामे के माध्यम से खरीदा था। कुसुम सरोवर के सामने परिक्रमा मार्ग से लगी होने के कारण उक्त भूमि पर भूमाफिया गिरोह की नजर बताई गई है।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपियों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की झूठी शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान राजस्व अधिकारियों ने शिकायत को निराधार पाते हुए स्पष्ट किया कि संबंधित भूमि राजकीय संपत्ति है, जिस पर पूर्व से सड़क बनी हुई है और कोई अतिक्रमण नहीं है।
इसके बावजूद आरोप है कि राधेश्याम शर्मा ने राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज न होने के बाद भी साजिश के तहत सरकारी भूमि को आवासीय प्लॉट दर्शाते हुए बृजेश कौशिक के नाम अवैध रूप से रजिस्टर्ड बैनामा करा दिया। बैनामे में फर्जी चौहद्दी व पैमाइश दर्शाकर सरकारी भूमि को निजी संपत्ति के रूप में प्रस्तुत किया गया। पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी उसकी निजी भूमि पर कब्जा करने की फिराक में हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। एसएसपी के निर्देश पर थाना गोवर्धन में राधाकुंड निवासी राधेश्याम शर्मा, सुरेन्द्र पटेल, हरीश कौशिक, कन्हैया शर्मा, मोहन शर्मा एवं बृजेश कौशिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
गोविंद नगर , मथुरा के कन्हैयालाल अग्रवाल ने दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि राधाकुंड के कुछ लोग जमीनों पर कब्जा करके और राजस्व विभाग में झूठी शिकायतें दर्ज कर वास्तविक भूमि स्वामियों पर दबाव बनाते हैं। पीड़ित ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उन्होंने वर्ष 2005 में राधाकुंड क्षेत्र स्थित भूमि को बैनामे के माध्यम से खरीदा था। कुसुम सरोवर के सामने परिक्रमा मार्ग से लगी होने के कारण उक्त भूमि पर भूमाफिया गिरोह की नजर बताई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपियों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की झूठी शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान राजस्व अधिकारियों ने शिकायत को निराधार पाते हुए स्पष्ट किया कि संबंधित भूमि राजकीय संपत्ति है, जिस पर पूर्व से सड़क बनी हुई है और कोई अतिक्रमण नहीं है।
इसके बावजूद आरोप है कि राधेश्याम शर्मा ने राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज न होने के बाद भी साजिश के तहत सरकारी भूमि को आवासीय प्लॉट दर्शाते हुए बृजेश कौशिक के नाम अवैध रूप से रजिस्टर्ड बैनामा करा दिया। बैनामे में फर्जी चौहद्दी व पैमाइश दर्शाकर सरकारी भूमि को निजी संपत्ति के रूप में प्रस्तुत किया गया। पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी उसकी निजी भूमि पर कब्जा करने की फिराक में हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। एसएसपी के निर्देश पर थाना गोवर्धन में राधाकुंड निवासी राधेश्याम शर्मा, सुरेन्द्र पटेल, हरीश कौशिक, कन्हैया शर्मा, मोहन शर्मा एवं बृजेश कौशिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।