{"_id":"6966831d70c578dc170ac35c","slug":"six-food-court-stalls-were-auctioned-for-one-crore-rupees-mathura-news-c-161-1-vrn1004-101254-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: वृंदावन में दुकानों की कीमत...21 लाख की लगी सबसे बड़ी बोली, निगम ने कमाए एक करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वृंदावन में दुकानों की कीमत...21 लाख की लगी सबसे बड़ी बोली, निगम ने कमाए एक करोड़ रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन जोन में जिला संयुक्त चिकित्सालय के समीप फूड कोर्ट दुकानों की नीलामी हुई। इस नीलामी ने लोगों ने खुलकर बोली लगाई, जिसकी वजह से निगम को 1 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई।
मथुरा। नगर निगम।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा नगर निगम ने वृंदावन जोन में जिला संयुक्त चिकित्सालय के समीप फूड कोर्ट दुकानों की नीलामी खुली बोली लगाकर की। नगर निगम द्वारा निर्मित 8 फूड कोर्ट में से 6 की बोली निगरानी समिति के समक्ष लगी। दुकानों की धरोहर राशि की बोली दस लाख से 21 लाख तक लगी।
नगर आयुक्त द्वारा गठित समिति की निगरानी में नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय तिराहा पर नगर निगम द्वारा बनाई गई फूड कोर्ट की आठ दुकानों की खुली बोली लगाई गई। इसमें अनारक्षित वर्ग की 6 दुकानों की खुली बोली कराई गई। व्यापारियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच निगम को लगभग 1 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। निगम ने एक दुकान का मूल्य 6 लाख रुपये निर्धारित किया था। नीलामी में एक दुकान करीब 21 लाख रुपये की पगड़ी में ली गई जबकि सबसे कम 10 लाख रुपये में गई है।
सीटीओ नरेंद्र यादव ने बताया कि फूड कोर्ट की छह दुकानें 21, 20, 16, 14, साढ़े चौदह, एवं दस लाख रुपये की पगड़ी की बोली पर गई हैं। निगम द्वारा नो हजार रुपये किराया एवं 18 प्रतिशत जीएसटी ली जाएगी। जिन दुकानों की बोली की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। उनकी फाइल को नगर आयुक्त की स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि आरक्षित वर्ग की शेष 2 दुकानों के लिए पुनः नीलामी कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
नगर आयुक्त द्वारा गठित समिति की निगरानी में नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय तिराहा पर नगर निगम द्वारा बनाई गई फूड कोर्ट की आठ दुकानों की खुली बोली लगाई गई। इसमें अनारक्षित वर्ग की 6 दुकानों की खुली बोली कराई गई। व्यापारियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच निगम को लगभग 1 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। निगम ने एक दुकान का मूल्य 6 लाख रुपये निर्धारित किया था। नीलामी में एक दुकान करीब 21 लाख रुपये की पगड़ी में ली गई जबकि सबसे कम 10 लाख रुपये में गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीटीओ नरेंद्र यादव ने बताया कि फूड कोर्ट की छह दुकानें 21, 20, 16, 14, साढ़े चौदह, एवं दस लाख रुपये की पगड़ी की बोली पर गई हैं। निगम द्वारा नो हजार रुपये किराया एवं 18 प्रतिशत जीएसटी ली जाएगी। जिन दुकानों की बोली की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। उनकी फाइल को नगर आयुक्त की स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि आरक्षित वर्ग की शेष 2 दुकानों के लिए पुनः नीलामी कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।