{"_id":"696682924956d558b804d9ff","slug":"development-work-progress-is-slow-five-officials-issued-notices-mathura-news-c-369-1-mt11009-141134-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम डैशबोर्ड: फिसड्डी प्रदर्शन पर जिलाधिकारी सख्त, पांच विभागों को नोटिस...एक हफ्ते का दिया समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम डैशबोर्ड: फिसड्डी प्रदर्शन पर जिलाधिकारी सख्त, पांच विभागों को नोटिस...एक हफ्ते का दिया समय
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:39 PM IST
विज्ञापन
सार
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मथुरा का 46वां स्थान आया है। इसे लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति असंतोष मिलने पर नाराजगी जताई।
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में जिले के विकास कार्यों में सुधार नहीं हो रहा है। मंगलवार को डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति असंतोष मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण अधिकारी समेत पांच विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर जवाब नहीं आया तो उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी दिसंबर की रैंकिंग में विकास कार्यों में जिला का 46वां स्थान आया है। हालांकि पहले से स्थिति सुधरी है, लेकिन संतोषजनक विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इसी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा। अपेक्षित प्रगति न होने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल बैठक में अनुपस्थिति मिलने पर डीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस करने के निर्देश दिए।
साथ ही यूपी सिडको द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जूनियर इंजीनियर को फटकार लगाई और अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे कार्यों का यही हाल मिलने पर अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश हैं। इसके अलावा अलीगढ़ की यूपी पीसीएल यूनिट-32 द्वारा जिले में होमगार्ड्स कार्यालय के निर्माण कार्य की जानकारी नहीं देने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। डीएम ने कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने को कहा है और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
रैंकिंग में सुधार लाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें, अगर किसी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडे, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी दिसंबर की रैंकिंग में विकास कार्यों में जिला का 46वां स्थान आया है। हालांकि पहले से स्थिति सुधरी है, लेकिन संतोषजनक विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इसी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा। अपेक्षित प्रगति न होने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल बैठक में अनुपस्थिति मिलने पर डीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही यूपी सिडको द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर जूनियर इंजीनियर को फटकार लगाई और अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया है। पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे कार्यों का यही हाल मिलने पर अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश हैं। इसके अलावा अलीगढ़ की यूपी पीसीएल यूनिट-32 द्वारा जिले में होमगार्ड्स कार्यालय के निर्माण कार्य की जानकारी नहीं देने पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। डीएम ने कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने को कहा है और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
रैंकिंग में सुधार लाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें, अगर किसी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडे, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।