{"_id":"696680caeaf6c3b7ac09034d","slug":"on-grid-solar-power-plants-will-be-built-at-a-cost-of-30-crore-rupees-mathura-news-c-369-1-mt11018-141090-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा बनेगा सोलर हब...तीन नए ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट लगेंगे, बिजली खर्च होगा कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा बनेगा सोलर हब...तीन नए ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट लगेंगे, बिजली खर्च होगा कम
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा में तीन और ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट तैयार किए जाएंगे। प्रत्येक संयंत्र की क्षमता 2.5 मेगावॉट होगी। एक संयत्र की लागत लगभग 10 करोड़ रुपये आएगी।
सोलर पावर प्लांट
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में तीन और ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे प्लांट की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। यहां से उत्पादित बिजली को 2.99 पैसे के अनुसार विद्युत विभाग को बिक्री की जा सकेगी।
विद्युत निगम के साथ उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ने विद्युत खर्च को कम करने की कवायद शुरू की है। इसको लेकर जनपद के गांव पचावर, दौलतपुर-रहीमपुर और फरह में 10-10 एकड़ भूमि चयनित की गई है।
इन तीनों स्थानों पर ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक संयंत्र की क्षमता 2.5 मेगावॉट होगी। एक संयत्र की लागत लगभग 10 करोड़ रुपये आएगी। इससे पूर्व बलदेव के नगला गिरधरपुर में पांच मेगावॉट की क्षमता का संयंत्र विभाग द्वारा 20 हेक्टेयर भूमि में स्थापित कराया गया है।
यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी एसके वर्मा ने बताया कि सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने के बाद विद्युत उपभोग का खर्च कम होगा। इससे उत्पादित विद्युत को डीवीवीएनएल को 2.99 पैसे की दर से बेचा जाएगा। सरकार की प्राथमिकता के आधार सोलर पावर एनर्जी का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।
Trending Videos
विद्युत निगम के साथ उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ने विद्युत खर्च को कम करने की कवायद शुरू की है। इसको लेकर जनपद के गांव पचावर, दौलतपुर-रहीमपुर और फरह में 10-10 एकड़ भूमि चयनित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन तीनों स्थानों पर ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक संयंत्र की क्षमता 2.5 मेगावॉट होगी। एक संयत्र की लागत लगभग 10 करोड़ रुपये आएगी। इससे पूर्व बलदेव के नगला गिरधरपुर में पांच मेगावॉट की क्षमता का संयंत्र विभाग द्वारा 20 हेक्टेयर भूमि में स्थापित कराया गया है।
यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी एसके वर्मा ने बताया कि सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने के बाद विद्युत उपभोग का खर्च कम होगा। इससे उत्पादित विद्युत को डीवीवीएनएल को 2.99 पैसे की दर से बेचा जाएगा। सरकार की प्राथमिकता के आधार सोलर पावर एनर्जी का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।