{"_id":"697b1ea5ec3f1b028306bf93","slug":"speeding-car-collided-with-an-auto-rickshaw-in-hisar-killing-driver-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: हिसार में तेज रफ्तार कार ने मारी ऑटो में टक्कर, चालक की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: हिसार में तेज रफ्तार कार ने मारी ऑटो में टक्कर, चालक की मौत
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक की पहचान रणधीर (52) के रूप में हुई है। वह ऑटो चलाते थे। वह ऑटो लेकर बरवाला चुंगी से मिलगेट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी।
मृतक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिसार-हांसी हाईवे पर महिला गर्वमेंट कॉलेज के सामने एक ऑटो में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि वह मौके पर खड़े होकर 112 पर लगातार कॉल करते रहे। लेकिन, पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद उन्हें निजी एंबुलेंस की मदद से जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रणधीर (52) के रूप में हुई है। वह ऑटो चलाते थे। वह ऑटो लेकर बरवाला चुंगी से मिलगेट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। वह ऑटो से निकलकर डिवाइडर से टकरा गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद उन्हें जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
ब्रेकिंग अपडेट।
विज्ञापन
विज्ञापन