टोंक में सदर थाना क्षेत्र में बनास नदी की पुलिया पर गुरुवार सुबह कंटेनर और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, NH-52 हाईवे पर जयपुर की ओर जा रहे दोनों भारी वाहन पुलिया पर आमने-सामने भिड़ गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर पुलिया के गेप के बीच लटक गया, जबकि ट्रेलर का चालक महावीर केबिन में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही टोंक सिटी के सीओ मृत्युंजय मिश्रा और सदर थाना एसएचओ जयमल सिंह राठौड़ जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक लागू कर स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से चालक को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
इसी दौरान एक युवक हनुमान गुर्जर पुलिया के नीचे गिर गया, जिसे तुरंत टोंक के सआदत अस्पताल भेजा गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया।
ये भी पढ़ें- Live Rajasthan Assembly Session Live: मस्जिदों के लाउडस्पीकर बने मुद्दा, बालमुकुंदाचार्य ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया
ढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेलर चालक महावीर को भी बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में उपचार के लिए सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगे चल रहे ट्रेलर के ब्रेक नहीं लग पाए और वह सीधे कंटेनर से जा भिड़ा। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच कर रही है और राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है।