{"_id":"697a4a2b92f835d67e007b14","slug":"video-all-india-masters-ranking-badminton-tournament-organised-in-agra-2026-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में हुए रोमांचक मुकाबले, इन खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में हुए रोमांचक मुकाबले, इन खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत
आगरा के प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी एवं श्रवण बैडमिंटन अकादमी में चल रही ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को देशभर से आए खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। टूर्नामेंट के पुरुष युगल 45 प्लस वर्ग में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जितेंद्र सिंह व नोएडा के रविंद्र सिंह ने चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया। मेंस सिंगल्स 35 के फाइनल में साहिल कटलरिया ने रविजोत सिंह को कड़े मुकाबले में 21-7, 19-21, 21-14 से हराया और वुमेंस सिंगल्स 35 में स्वाति शर्मा ने नेहू सुथार को 21-09, 21-07 से हराकर खिताब जीता। मेंस सिंगल्स 40 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा टी. ने गुजरात के यशराज सिंह राठौड़ को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मैच में 13-21, 21-17, 21-16 से मात दी। मेंस सिंगल्स 45 का खिताब पश्चिम बंगाल के अरूप बैद्य ने अभिन्न श्याम गुप्ता को 21-16, 21-12 से हराकर जीता। मेंस सिंगल्स 50 में शीर्ष वरीय अनिल कुमार श्रीवास्तव ने निखिल राजगोपाल चारी को सीधे गेमों में 21-13, 21-14 से हराया। महिला सिंगल्स में वीमेंस सिंगल्स 40 में दिवा अरोड़ा ने माला गाबा को 21-8, 21-9 से, वीमेंस सिंगल्स 45 में येल सराभाई ने राधिका एम को कड़े मुकाबले में 15-21, 21-14, 22-20 से, वीमेंस सिंगल्स 50 का खिताब सुचित्रा मिश्रा ने अनु गेरा को 21-18, 21-12 से हराकर जीता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।