सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Tonk News ›   tonk news mohit veshnaw howner by india bood record

Tonk News: कलाकार मोहित वैष्णव ने कोरोना जागरूकता अभियान में बनाया रिकॉर्ड, मिला ये सम्मान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टोंक Published by: टोंक ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार

टोंक के मोहित कुमार वैष्णव को कोरोना काल में कम्युनिटी थिएटर टोंक के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने के उनके योगदान के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2027 में ‘IBR Achiever’ सम्मान से नवाजा गया।

tonk news mohit veshnaw howner by india bood record
मोहित वैष्णव को मिला यह सम्मान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोंक में कोविड-19 महामारी के कठिन समय में, जब डर और असमंजस का माहौल था, टोंक के मोहित कुमार वैष्णव ने अपने समूह कम्युनिटी थिएटर टोंक सोसायटी के माध्यम से रंगमंच को एक रचनात्मक मंच के रूप में इस्तेमाल कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

Trending Videos

कोरोना काल के दौरान मोहित और उनके समूह ने नुक्कड़ नाटकों, कोरोना सुरक्षा और वैक्सीनेशन जागरूकता अभियानों के जरिए आम जनता तक स्वास्थ्य, स्वच्छता, मास्क उपयोग, शारीरिक दूरी और सार्वजनिक जिम्मेदारियों के संदेश सरल और प्रभावी तरीके से पहुंचाए। इनके नाटकों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि लोगों के सोच और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना था। इस दौरान मोहित स्वयं कोरोना पॉजिटिव भी हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की एडिटोरियल टीम द्वारा किए गए गहन सत्यापन और जांच प्रक्रिया के बाद मोहित के कार्यों को चयनित किया गया। संस्था ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उनके धैर्य, निरंतरता और सामाजिक प्रतिबद्धता ने उन्हें इस सम्मान का योग्य बनाया।

इस सम्मान के अंतर्गत मोहित वैष्णव को प्रमाणपत्र, मेडल, बैज, रिकॉर्ड होल्डर आईडी कार्ड, विशेष पेन और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2026 संस्करण प्रदान किया जाएगा।

'कला सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम'
मोहित ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि अकेले उनकी नहीं, बल्कि कम्युनिटी थिएटर टोंक समूह और सभी साथियों तथा दर्शकों की है, जिन्होंने इस सामाजिक प्रयास में समर्थन दिया।

टोंक जिले के लिए यह गौरव का विषय है। कला, रंगमंच और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने मोहित की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया और कहा कि यह साबित करता है कि कला सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम बन सकती है।

मोहित वैष्णव को मिला यह सम्मान

मोहित वैष्णव।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed