Tonk News: कलाकार मोहित वैष्णव ने कोरोना जागरूकता अभियान में बनाया रिकॉर्ड, मिला ये सम्मान
टोंक के मोहित कुमार वैष्णव को कोरोना काल में कम्युनिटी थिएटर टोंक के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने के उनके योगदान के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2027 में ‘IBR Achiever’ सम्मान से नवाजा गया।
विस्तार
टोंक में कोविड-19 महामारी के कठिन समय में, जब डर और असमंजस का माहौल था, टोंक के मोहित कुमार वैष्णव ने अपने समूह कम्युनिटी थिएटर टोंक सोसायटी के माध्यम से रंगमंच को एक रचनात्मक मंच के रूप में इस्तेमाल कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
कोरोना काल के दौरान मोहित और उनके समूह ने नुक्कड़ नाटकों, कोरोना सुरक्षा और वैक्सीनेशन जागरूकता अभियानों के जरिए आम जनता तक स्वास्थ्य, स्वच्छता, मास्क उपयोग, शारीरिक दूरी और सार्वजनिक जिम्मेदारियों के संदेश सरल और प्रभावी तरीके से पहुंचाए। इनके नाटकों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि लोगों के सोच और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाना था। इस दौरान मोहित स्वयं कोरोना पॉजिटिव भी हुए।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की एडिटोरियल टीम द्वारा किए गए गहन सत्यापन और जांच प्रक्रिया के बाद मोहित के कार्यों को चयनित किया गया। संस्था ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उनके धैर्य, निरंतरता और सामाजिक प्रतिबद्धता ने उन्हें इस सम्मान का योग्य बनाया।
इस सम्मान के अंतर्गत मोहित वैष्णव को प्रमाणपत्र, मेडल, बैज, रिकॉर्ड होल्डर आईडी कार्ड, विशेष पेन और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2026 संस्करण प्रदान किया जाएगा।
'कला सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम'
मोहित ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि अकेले उनकी नहीं, बल्कि कम्युनिटी थिएटर टोंक समूह और सभी साथियों तथा दर्शकों की है, जिन्होंने इस सामाजिक प्रयास में समर्थन दिया।
टोंक जिले के लिए यह गौरव का विषय है। कला, रंगमंच और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने मोहित की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया और कहा कि यह साबित करता है कि कला सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम बन सकती है।

मोहित वैष्णव।