{"_id":"697b3e70cbe909ef83037c92","slug":"heavy-vehicles-will-not-be-able-to-go-on-the-road-leading-to-surajkund-mela-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78326-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सूरजकुंड मेला की ओर जाने वाली सड़क पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सूरजकुंड मेला की ओर जाने वाली सड़क पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 के लिए यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
17 दिन तक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक आवाजाही रहेगी बंद
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। फरीदाबाद में आयोजित होने वाले सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 के लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 31 जनवरी से 15 फरवरी तक तक फरीदाबाद में 39वां सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क पर 17 दिन तक सुबह से देर शाम तक भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा। वहीं, सड़क किनारे भारी वाहनों को खड़ा करना भी वर्जित रहेगा।
भारी वाहनों के संचालन को लेकर पुलिस की ओर से रूपरेखा तैयार की गई है। इसके अनुसार 30 जनवरी से 15 फरवरी तक वाटिका एसपीआर सेक्टर-55/56 के रास्ते पर, खुशबू चौक, ग्वाल पहाडी, घाटा टी-पाॅइंट, फरीदाबाद टोल पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ही इस सड़क मार्ग पर भारी वाहन चल सकेंगे।
गुरुग्राम से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सडक के रास्ते फरीदाबाद की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को चालक केएमपी या अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करके चालक गंतव्य की ओर जाएंगे। इसी तरह फरीदाबाद की ओर से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क के रास्ते गुरुग्राम की ओर आने वाले सभी भारी वाहन केएमपी या अन्य वैकल्पिक मार्गों पर चल सकेंगे।
-- --
ट्रक यूनियन के साथ ही अन्य भारी वाहनों के चालकों को सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के लिए जारी की गई एडवाइजरी के बारे में बताया जा रहा है। अगर कोई चालक एडवाइजरी के निर्देशों का पालन न करके सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहन को सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के मार्ग पर लेकर जाता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान काटा जाएगा। - डाॅ. राजेश मोहन, पुलिस उपायुक्त (यातायात), गुरुग्राम।
-- -- -- -- --
सूरजकुंड मेले में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पुलिस उपायुक्त एनआईटी, मकसूद अहमद होंगे मेला के नोडल अधिकारी
600 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सूरजकुंड में आयोजित किए जा रहे सूरजकुंड इंटरनेशनल आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल-2026 में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। पुलिस उपायुक्त एनआईटी, मकसूद अहमद को मेला का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिए 17 एसीपी स्तर के अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मेला ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मेला ड्यूटी के लिए स्वास्थ्य में फिट कर्मचारियों की ही ड्यूटियां लगाई जाएं। ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए कि आमजन के साथ उनका व्यवहार अच्छा हो। साथ ही पुलिस कर्मचारियों का टर्न आउट बेहतर होना चाहिए। सभी कर्मचारी पहचान पत्र के साथ ड्यूटियां करेंगे। पुलिस बल के रहने का उचित बंदोबस्त हो, खाने-पीने व रहने की सुविधा ठीक प्रकार से उपलब्ध कराई जाए ताकि उनको ड्यूटियां करने में कोई असुविधा न हो।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि वीकेंड पर भीड़ को देखते हुए मेले में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए। आगंतुकों की चेकिंग सही से की जाए, साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर महिला पुलिस कर्मचारियों भी तैनात रखने के निर्देश दिए। प्रवेश द्वारों पर बैग स्कैनर से सामान की चेकिंग की जाए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आमजन को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 2 शिफ्ट में रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेला परिसर को 6 पुलिस जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का सुपरविजन एक एसीपी स्तर के अधिकारी का होगा। मेले में वीवीआईपी गेट सहित कुल 5 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जहां पर सुरक्षा के मद्देनजर डीएफएमडी लगाए गए हैं। मेला परिसर में 12 मचान बनाई गई है, जहां पर पुलिस कर्मचारी दूरबीन से निगरानी रखेंगे। मेले में 600 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टी से बारीकी से नजर रखी जाएगी। एंटी डिस्पोजल टीम व डॉग स्कॉड टीम की भी लगाई गई हैं।
Trending Videos
17 दिन तक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक आवाजाही रहेगी बंद
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। फरीदाबाद में आयोजित होने वाले सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 के लिए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। 31 जनवरी से 15 फरवरी तक तक फरीदाबाद में 39वां सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क पर 17 दिन तक सुबह से देर शाम तक भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा। वहीं, सड़क किनारे भारी वाहनों को खड़ा करना भी वर्जित रहेगा।
भारी वाहनों के संचालन को लेकर पुलिस की ओर से रूपरेखा तैयार की गई है। इसके अनुसार 30 जनवरी से 15 फरवरी तक वाटिका एसपीआर सेक्टर-55/56 के रास्ते पर, खुशबू चौक, ग्वाल पहाडी, घाटा टी-पाॅइंट, फरीदाबाद टोल पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ही इस सड़क मार्ग पर भारी वाहन चल सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सडक के रास्ते फरीदाबाद की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को चालक केएमपी या अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करके चालक गंतव्य की ओर जाएंगे। इसी तरह फरीदाबाद की ओर से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सड़क के रास्ते गुरुग्राम की ओर आने वाले सभी भारी वाहन केएमपी या अन्य वैकल्पिक मार्गों पर चल सकेंगे।
ट्रक यूनियन के साथ ही अन्य भारी वाहनों के चालकों को सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के लिए जारी की गई एडवाइजरी के बारे में बताया जा रहा है। अगर कोई चालक एडवाइजरी के निर्देशों का पालन न करके सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहन को सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के मार्ग पर लेकर जाता है तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान काटा जाएगा। - डाॅ. राजेश मोहन, पुलिस उपायुक्त (यातायात), गुरुग्राम।
सूरजकुंड मेले में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पुलिस उपायुक्त एनआईटी, मकसूद अहमद होंगे मेला के नोडल अधिकारी
600 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सूरजकुंड में आयोजित किए जा रहे सूरजकुंड इंटरनेशनल आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल-2026 में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। पुलिस उपायुक्त एनआईटी, मकसूद अहमद को मेला का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिए 17 एसीपी स्तर के अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मेला ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मेला ड्यूटी के लिए स्वास्थ्य में फिट कर्मचारियों की ही ड्यूटियां लगाई जाएं। ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए कि आमजन के साथ उनका व्यवहार अच्छा हो। साथ ही पुलिस कर्मचारियों का टर्न आउट बेहतर होना चाहिए। सभी कर्मचारी पहचान पत्र के साथ ड्यूटियां करेंगे। पुलिस बल के रहने का उचित बंदोबस्त हो, खाने-पीने व रहने की सुविधा ठीक प्रकार से उपलब्ध कराई जाए ताकि उनको ड्यूटियां करने में कोई असुविधा न हो।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि वीकेंड पर भीड़ को देखते हुए मेले में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए। आगंतुकों की चेकिंग सही से की जाए, साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर महिला पुलिस कर्मचारियों भी तैनात रखने के निर्देश दिए। प्रवेश द्वारों पर बैग स्कैनर से सामान की चेकिंग की जाए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आमजन को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 2 शिफ्ट में रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेला परिसर को 6 पुलिस जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का सुपरविजन एक एसीपी स्तर के अधिकारी का होगा। मेले में वीवीआईपी गेट सहित कुल 5 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जहां पर सुरक्षा के मद्देनजर डीएफएमडी लगाए गए हैं। मेला परिसर में 12 मचान बनाई गई है, जहां पर पुलिस कर्मचारी दूरबीन से निगरानी रखेंगे। मेले में 600 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टी से बारीकी से नजर रखी जाएगी। एंटी डिस्पोजल टीम व डॉग स्कॉड टीम की भी लगाई गई हैं।