{"_id":"68c5b0f488c130a7d8034e69","slug":"fatehabad-won-the-match-by-defeating-charkhi-dadri-by-158-runs-hisar-news-c-127-1-shsr1017-140237-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: फतेहाबाद ने चरखी दादरी को 158 रनों से हराकर जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: फतेहाबाद ने चरखी दादरी को 158 रनों से हराकर जीता मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन

शतकवीर प्रथम मुडाई को बधाई देते एसोसिएशन पदाधिकारी। एसोसिएशन
विज्ञापन
फतेहाबाद। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चलाई जा रही अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले ही मैच में नाबाद 119 रन बनाकर प्रथम इस आयुवर्ग के पहले शतकवीर खिलाड़ी बन गए हैं। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चलाई जा रही अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच चरखी दादरी के साथ रोहतक के लाहली स्थित चौधरी बंसीलाल स्टेडियम में खेला गया।
इसमें चरखी दादरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फतेहाबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 256 रन बने। इसमें प्रथम मुडाई ने नाबाद रहते हुए 120 गेंदों में 119 रन बनाए व शौर्य ने 50 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चरखी दादरी की टीम 32 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह फतेहाबाद ने यह मैच 158 रन से जीत लिया।
फतेहाबाद की ओर से गर्वित भादु ने 5 विकेट व बलविंदर सिंह ने 3 विकेट हासिल किए। फतेहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नरेश कुलड़िया ने प्रथम को एवरेस्ट क्रिकेट अकादमी की कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रथम ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, फतेहाबाद क्रिकेट संघ के सचिव नरेश व अपने कोच को दिया है। प्रथम के पिता राज व माता डॉ. रीटा ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताई है।

Trending Videos
इसमें चरखी दादरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फतेहाबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 256 रन बने। इसमें प्रथम मुडाई ने नाबाद रहते हुए 120 गेंदों में 119 रन बनाए व शौर्य ने 50 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चरखी दादरी की टीम 32 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह फतेहाबाद ने यह मैच 158 रन से जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद की ओर से गर्वित भादु ने 5 विकेट व बलविंदर सिंह ने 3 विकेट हासिल किए। फतेहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव नरेश कुलड़िया ने प्रथम को एवरेस्ट क्रिकेट अकादमी की कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रथम ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, फतेहाबाद क्रिकेट संघ के सचिव नरेश व अपने कोच को दिया है। प्रथम के पिता राज व माता डॉ. रीटा ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताई है।