{"_id":"68c58d7321ddf664940020ab","slug":"firing-on-haryana-policeman-in-haridwar-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरिद्वार में हरियाणा के पुलिसकर्मी पर फायरिंग: बाजू में लगी गोली, वारदात के बाद आरोपी हुआ फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरिद्वार में हरियाणा के पुलिसकर्मी पर फायरिंग: बाजू में लगी गोली, वारदात के बाद आरोपी हुआ फरार
संवाद न्यूज एजेंसी जींद
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 13 Sep 2025 08:57 PM IST
विज्ञापन
सार
हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे के पास शनिवार शाम को फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने गए सीआईए कर्मी पर फायरिंग हुई।

घायल पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे के पास शनिवार शाम को फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने गए सीआईए कर्मी पर फायरिंग हुई। इसमें पुलिसकर्मी सुरेंद्र घायल हो गया। गोली पुलिसकर्मी की कोहनी पर लगी। घायल पुलिसकर्मी को हरिद्वार से ऋषिकेश रेफर किया गया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक के खिलाफ ईमेल के माध्यम से दुष्प्रचार करने के मामले में शहर का आशरी गेट निवासी सुनील कपूर फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह हरिद्वार आया हुआ है। इसके बाद टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर उसे घेर लिया। अचानक सुनील ने पिस्तौल निकाल कर पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और अफरा-तफरी के बीच मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन हमलावर बदमाश का सुराग नहीं लगा। पुलिस पूरे बस अड्डे और आसपास के इलाकों में तलाशी ले रही है। साथ ही बदमाश की धरपकड़ के लिए शहर में चौक, चौराहों पर नाकेबंदी भी कर दी गई है।
आईटी एक्ट और धोखाधड़ी के मामले में फरार सुनील कपूर ने पुलिस एसआई पर फायरिंग कर दी थी। इसमें एसआई सुरेंद्र को गोली लगी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -कुलदीप सिंह, एसपी जींद

Trending Videos
पुलिस अधीक्षक के खिलाफ ईमेल के माध्यम से दुष्प्रचार करने के मामले में शहर का आशरी गेट निवासी सुनील कपूर फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह हरिद्वार आया हुआ है। इसके बाद टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर उसे घेर लिया। अचानक सुनील ने पिस्तौल निकाल कर पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और अफरा-तफरी के बीच मौके से फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया, लेकिन हमलावर बदमाश का सुराग नहीं लगा। पुलिस पूरे बस अड्डे और आसपास के इलाकों में तलाशी ले रही है। साथ ही बदमाश की धरपकड़ के लिए शहर में चौक, चौराहों पर नाकेबंदी भी कर दी गई है।
आईटी एक्ट और धोखाधड़ी के मामले में फरार सुनील कपूर ने पुलिस एसआई पर फायरिंग कर दी थी। इसमें एसआई सुरेंद्र को गोली लगी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -कुलदीप सिंह, एसपी जींद