{"_id":"686c1e88817c4ca54d073b8c","slug":"health-minister-aarti-will-launch-the-ujjwal-drishti-yojana-from-hisar-on-the-11th-hisar-news-c-21-hsr1020-662377-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: 11 को हिसार से उज्ज्वल दृष्टि योजना का शुभारंभ करेंगी स्वास्थ्य मंत्री आरती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: 11 को हिसार से उज्ज्वल दृष्टि योजना का शुभारंभ करेंगी स्वास्थ्य मंत्री आरती
विज्ञापन

हिसार। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव 10 जुलाई को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक भवन के पुनरोद्धार कार्य का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। 11 जुलाई को जीजेयू के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में राज्य स्तरीय उज्ज्वल दृष्टि योजना का शुभारंभ करेंगी।
सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि प्रदेश सरकार उज्ज्वल दृष्टि योजना अभियान शुरू करने जा रही है। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत हिसार से की जाएगी। 11 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री राव इस अभियान का शुभारंभ करेंगी। जीजेयू के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में सुबह 10 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें 200 स्कूली बच्चे उपस्थित होंगे। बच्चाें को चश्मे वितरित किए जाएंगे।
प्रदेश भर के स्वास्थ्य अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंस से जुडेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी को रवाना करेंगी। आशा वर्कर्स की ओर से निकाली जाने वाली रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगी। मंत्री 10 जुलाई को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सेक्टर 15 में संदीप यादव के प्रतिष्ठान पर जलपान के लिए पहुंचेंगी। इसी दिन कृषि विभाग के विशेषज्ञ डॉ. अरुण यादव के घर भी पहुंचेंगी। 10 जुलाई को हिसार में रात्रि विश्राम के बाद 11 जुलाई के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। हिसार जिले में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का यह पहला कार्यक्रम है।
विज्ञापन

Trending Videos
सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि प्रदेश सरकार उज्ज्वल दृष्टि योजना अभियान शुरू करने जा रही है। इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत हिसार से की जाएगी। 11 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री राव इस अभियान का शुभारंभ करेंगी। जीजेयू के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में सुबह 10 बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें 200 स्कूली बच्चे उपस्थित होंगे। बच्चाें को चश्मे वितरित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश भर के स्वास्थ्य अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंस से जुडेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी को रवाना करेंगी। आशा वर्कर्स की ओर से निकाली जाने वाली रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगी। मंत्री 10 जुलाई को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सेक्टर 15 में संदीप यादव के प्रतिष्ठान पर जलपान के लिए पहुंचेंगी। इसी दिन कृषि विभाग के विशेषज्ञ डॉ. अरुण यादव के घर भी पहुंचेंगी। 10 जुलाई को हिसार में रात्रि विश्राम के बाद 11 जुलाई के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। हिसार जिले में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का यह पहला कार्यक्रम है।