सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Police-youth clash over stopping DJ in Hisar, one youth dies after falling from the roof

Haryana: हिसार में DJ बंद कराने को लेकर पुलिस-युवकों का टकराव, छत्त से गिरने से एक युवक की मौत; परिजन बोले...

माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 08 Jul 2025 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार

हिसार के 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद ने कहा कि भारत नगर में सोमवार रात साढ़े 11 बजे कुछ युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। काकू नाम का युवक बीच सड़क पर तेज आवाज में स्पीकर बजा रहा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

Police-youth clash over stopping DJ in Hisar, one youth dies after falling from the roof
सिविल अस्पताल पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

हिसार के मिलगेट एरिया में सोमवार की रात करीब 11.30 बजे पुलिस की टीम बर्थडे पार्टी में बजाए जा रहे डीजे को बंद कराने पहुंची तो पार्टी कर रहे युवकों से भिडंत हो गई। पुलिस कर्मियों ने बताया युवकों को स्पीकर बंद करने को कहा तो युवकों ने छत पर चढ़कर पथराव करना शुरू कर दिया। जब पुलिस उन्हें छत पर पकड़ने के लिए पहुंची तो 2 युवक छत से कूद गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


वहां युवक गणेश की मौत हो गई। दूसरे युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पथराव में चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पीड़ित परिवारजन व मोहल्लावासी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों ने नागरिक अस्पताल में ही धरना शुरु कर दिया है। परिजनों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




चौकी इंचार्ज बोले- हमें बंधक बनाया
12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद ने कहा कि भारत नगर में सोमवार रात साढ़े 11 बजे कुछ युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। काकू नाम का युवक बीच सड़क पर तेज आवाज में स्पीकर बजा रहा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। हमने उन्हें स्पीकर बंद करने को कहा तो युवक भड़क गए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर तेजधार हथियार से हमला करते हुए बंधक बना लिया।

दो युवक भागते हुए छत से गिरे चौकी इंचार्ज ने आगे बताया कि हम लोग किसी तरह उनकी चंगुल से निकले। तभी 2 युवक छत पर चढ़ गए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें मैं और साथी पुलिसकर्मी महेंद्र घायल हो गए। हम फिर भी दोनों युवकों को पकड़ने के लिए छत पर गए। हमें देखकर दोनों युवक भागते हुए छत से कूद गए और गिरकर घायल हो गए। हम दोनों युवकों को सिविल अस्पताल ले गए। यहां दिनेश नाम के युवक ने दम तोड़ दिया। आकाश को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मुझे व मेरी मां भी को मारा...
इस मामले में एक लड़की भी घायल हुई है। घायल युवती ने मीडिया के समक्ष आकर बयान दिया कि रात को दो पुलिस कर्मी आए थे। आते ही मेरे भाई को थपप्ड़ मारा। मैंने पूछा कि मेरे भाई को क्यों मार रहे हो तो उन्होंने मुझे व मेरी मम्मी को भी मारा। हम तीनों को मारा। पुलिस कर्मी विनोद व महेंद्र ने हमें मारा। युवती ने बताया कि मैं डर गई थी। मैंने अंदर से दरवाजा बंद कर ताला लगा लिया। पुलिस कर्मियाें ने ताला तोड़ दिया। मेरे भाई के दोस्त बचने के लिए छत पर चले गए। एक पुलिस कर्मी ने सिर पर डंडा तथा दूसरे ने धक्का दे दिया।

अधिकारी के अनुसार
हमारे चौकी इंचार्ज युवकों को स्पीकर बंद कराने के लिए समझाने गए थे। यह लोग नहीं माने तो जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। इन लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की।जिसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं। -डीएसपी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed