सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   In ward 14, compost will be made from wet waste and given to park committees, the corporation has sought cooperation from every citizen for cleanliness

Hisar News: वार्ड 14 में गीले कचरे से खाद बनाकर पार्कों समितियों को दी जाएगी, स्वच्छता के लिए निगम ने हर नागरिक से मांगा सहयोग

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
In ward 14, compost will be made from wet waste and given to park committees, the corporation has sought cooperation from every citizen for cleanliness
हिसार में नगर निगम आयुक्त वार्ड नंबर 14 को जीरो वेस्ट वार्ड बनाने के अ​भियान के तहत बैठक में जा
विज्ञापन
हिसार। नगर निगम ने वार्ड-14 को कचरा मुक्त करने की योजना सिरे चढ़ाने के लिए कमर कस ली है। निगमायुक्त नीरज ने शनिवार को वार्ड के पार्क में मार्केट एसोसिएशन, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक संस्थाओं, पार्क समितियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ड को कचरा मुक्त करने के लक्ष्य तक पहुंचाने की रणनीति पर मंथन किया।
loader
Trending Videos

निगम आयुक्त ने कहा कि सभी को पहली शुरुआत अपने घर से करनी होगी। गीला, सूखा व अन्य कचरे के लिए तीन डस्टबिन लगाने होंगे। निगम वार्ड के हर घर से प्रतिदिन कचरा उठाएगा। इसके साथ ही वार्ड में स्थित महात्मा गांधी अस्पताल के पास बनाए गए एमआरएफ सेंटर में गीले कचरे से खाद बनाकर पार्क समितियों को दी जाएगी। सूखे कचरे को अलग-अलग कर उसमें केवल 10 प्रतिशत वेस्ट डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि कचरा मुक्त वार्ड केवल निगम के प्रयासों से संभव नहीं है। इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। सभी लोग छोटे-छोटे कदम उठाकर सहयोग करेंगे तो वार्ड जल्द ही स्वच्छता का आदर्श मॉडल बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहर के अन्य वार्डों में भी शुरू की जाएगी पहल
निगमायुक्त ने कहा कि वार्ड 14 कचरा मुक्त होते ही शहर के अन्य वार्डों में भी इस मॉडल को अपनाया जाएगा। हर परिवार को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने की आदत डालनी होगी। गीले कचरे से खाद बनाने और सूखे कचरे को रीसाइक्लिंग करने की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। अन्य कचरे के लिए काले रंग का डस्टबिन इस्तेमाल करने पर भी जागरूक किया जाएगा।
पार्षद बोले-हम सब की जिम्मेदारी
पार्षद डॉ. सुमन यादव ने कहा कि अभियान में पूरा सहयोग करेंगे। पार्षद जगमोहन मित्तल ने कहा कि यह अकेले नगर निगम की नहीं हम सब की जिम्मेदारी है। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, एक्सईएन जयबीर डूडी, एमई अमित बेरवाल, जेई राकेश, सीएसआई राजकुमार आदि मौजूद रहे।
डस्टबिन न रखने पर 6 दुकानदारों के काटे चालान
नगर निगम की स्वच्छता शाखा की टीम ने शनिवार को नागोरी गेट के नजदीक अभियान चलाकर साफ-सफाई, डस्टबिन और कचरा प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण किया। डस्टबिन न रखने पर 6 दुकानदारों पर 600 रुपये का जुर्माना लगाया। टीम ने रेड स्क्वेयर मार्केट में खुले में कचरा डालते पाए जाने पर दो लोगों के चालान किए। दोंनो पर 500-500 रुपये जुर्माना लगाया गया।
स्पा सेंटर का कचरा खुले में फेंकने पर 5 हजार रुपये का चालान
नगर निगम टीम को निरीक्षण के दौरान एक युवक खुले में कचरा फेंकते हुए मिला। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि वह कचरा एक स्पा सेंटर से लाया था। निगम की टीम में शामिल एएसआई कपिल व अन्य सदस्यों ने संबंधित स्पा सेंटर का 5 हजार रुपये का चालान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed