{"_id":"68c5b46a9fd50c3e7d07ffe2","slug":"in-ward-14-compost-will-be-made-from-wet-waste-and-given-to-park-committees-the-corporation-has-sought-cooperation-from-every-citizen-for-cleanliness-hisar-news-c-21-hsr1020-709100-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: वार्ड 14 में गीले कचरे से खाद बनाकर पार्कों समितियों को दी जाएगी, स्वच्छता के लिए निगम ने हर नागरिक से मांगा सहयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: वार्ड 14 में गीले कचरे से खाद बनाकर पार्कों समितियों को दी जाएगी, स्वच्छता के लिए निगम ने हर नागरिक से मांगा सहयोग
विज्ञापन

हिसार में नगर निगम आयुक्त वार्ड नंबर 14 को जीरो वेस्ट वार्ड बनाने के अभियान के तहत बैठक में जा
विज्ञापन
हिसार। नगर निगम ने वार्ड-14 को कचरा मुक्त करने की योजना सिरे चढ़ाने के लिए कमर कस ली है। निगमायुक्त नीरज ने शनिवार को वार्ड के पार्क में मार्केट एसोसिएशन, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक संस्थाओं, पार्क समितियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ड को कचरा मुक्त करने के लक्ष्य तक पहुंचाने की रणनीति पर मंथन किया।
निगम आयुक्त ने कहा कि सभी को पहली शुरुआत अपने घर से करनी होगी। गीला, सूखा व अन्य कचरे के लिए तीन डस्टबिन लगाने होंगे। निगम वार्ड के हर घर से प्रतिदिन कचरा उठाएगा। इसके साथ ही वार्ड में स्थित महात्मा गांधी अस्पताल के पास बनाए गए एमआरएफ सेंटर में गीले कचरे से खाद बनाकर पार्क समितियों को दी जाएगी। सूखे कचरे को अलग-अलग कर उसमें केवल 10 प्रतिशत वेस्ट डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि कचरा मुक्त वार्ड केवल निगम के प्रयासों से संभव नहीं है। इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। सभी लोग छोटे-छोटे कदम उठाकर सहयोग करेंगे तो वार्ड जल्द ही स्वच्छता का आदर्श मॉडल बनेगा।
शहर के अन्य वार्डों में भी शुरू की जाएगी पहल
निगमायुक्त ने कहा कि वार्ड 14 कचरा मुक्त होते ही शहर के अन्य वार्डों में भी इस मॉडल को अपनाया जाएगा। हर परिवार को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने की आदत डालनी होगी। गीले कचरे से खाद बनाने और सूखे कचरे को रीसाइक्लिंग करने की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। अन्य कचरे के लिए काले रंग का डस्टबिन इस्तेमाल करने पर भी जागरूक किया जाएगा।
पार्षद बोले-हम सब की जिम्मेदारी
पार्षद डॉ. सुमन यादव ने कहा कि अभियान में पूरा सहयोग करेंगे। पार्षद जगमोहन मित्तल ने कहा कि यह अकेले नगर निगम की नहीं हम सब की जिम्मेदारी है। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, एक्सईएन जयबीर डूडी, एमई अमित बेरवाल, जेई राकेश, सीएसआई राजकुमार आदि मौजूद रहे।
डस्टबिन न रखने पर 6 दुकानदारों के काटे चालान
नगर निगम की स्वच्छता शाखा की टीम ने शनिवार को नागोरी गेट के नजदीक अभियान चलाकर साफ-सफाई, डस्टबिन और कचरा प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण किया। डस्टबिन न रखने पर 6 दुकानदारों पर 600 रुपये का जुर्माना लगाया। टीम ने रेड स्क्वेयर मार्केट में खुले में कचरा डालते पाए जाने पर दो लोगों के चालान किए। दोंनो पर 500-500 रुपये जुर्माना लगाया गया।
स्पा सेंटर का कचरा खुले में फेंकने पर 5 हजार रुपये का चालान
नगर निगम टीम को निरीक्षण के दौरान एक युवक खुले में कचरा फेंकते हुए मिला। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि वह कचरा एक स्पा सेंटर से लाया था। निगम की टीम में शामिल एएसआई कपिल व अन्य सदस्यों ने संबंधित स्पा सेंटर का 5 हजार रुपये का चालान किया।

Trending Videos
निगम आयुक्त ने कहा कि सभी को पहली शुरुआत अपने घर से करनी होगी। गीला, सूखा व अन्य कचरे के लिए तीन डस्टबिन लगाने होंगे। निगम वार्ड के हर घर से प्रतिदिन कचरा उठाएगा। इसके साथ ही वार्ड में स्थित महात्मा गांधी अस्पताल के पास बनाए गए एमआरएफ सेंटर में गीले कचरे से खाद बनाकर पार्क समितियों को दी जाएगी। सूखे कचरे को अलग-अलग कर उसमें केवल 10 प्रतिशत वेस्ट डंपिंग यार्ड तक पहुंचाया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि कचरा मुक्त वार्ड केवल निगम के प्रयासों से संभव नहीं है। इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। सभी लोग छोटे-छोटे कदम उठाकर सहयोग करेंगे तो वार्ड जल्द ही स्वच्छता का आदर्श मॉडल बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के अन्य वार्डों में भी शुरू की जाएगी पहल
निगमायुक्त ने कहा कि वार्ड 14 कचरा मुक्त होते ही शहर के अन्य वार्डों में भी इस मॉडल को अपनाया जाएगा। हर परिवार को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने की आदत डालनी होगी। गीले कचरे से खाद बनाने और सूखे कचरे को रीसाइक्लिंग करने की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी। अन्य कचरे के लिए काले रंग का डस्टबिन इस्तेमाल करने पर भी जागरूक किया जाएगा।
पार्षद बोले-हम सब की जिम्मेदारी
पार्षद डॉ. सुमन यादव ने कहा कि अभियान में पूरा सहयोग करेंगे। पार्षद जगमोहन मित्तल ने कहा कि यह अकेले नगर निगम की नहीं हम सब की जिम्मेदारी है। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, एक्सईएन जयबीर डूडी, एमई अमित बेरवाल, जेई राकेश, सीएसआई राजकुमार आदि मौजूद रहे।
डस्टबिन न रखने पर 6 दुकानदारों के काटे चालान
नगर निगम की स्वच्छता शाखा की टीम ने शनिवार को नागोरी गेट के नजदीक अभियान चलाकर साफ-सफाई, डस्टबिन और कचरा प्रबंधन की स्थिति का निरीक्षण किया। डस्टबिन न रखने पर 6 दुकानदारों पर 600 रुपये का जुर्माना लगाया। टीम ने रेड स्क्वेयर मार्केट में खुले में कचरा डालते पाए जाने पर दो लोगों के चालान किए। दोंनो पर 500-500 रुपये जुर्माना लगाया गया।
स्पा सेंटर का कचरा खुले में फेंकने पर 5 हजार रुपये का चालान
नगर निगम टीम को निरीक्षण के दौरान एक युवक खुले में कचरा फेंकते हुए मिला। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि वह कचरा एक स्पा सेंटर से लाया था। निगम की टीम में शामिल एएसआई कपिल व अन्य सदस्यों ने संबंधित स्पा सेंटर का 5 हजार रुपये का चालान किया।