{"_id":"6186957ab2d67d430f40d3ac","slug":"pooja-dhanda-from-hisar-selected-for-senior-national-wrestling-championship","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुश्ती: हिसार की पूजा ढांडा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित, चोटिल होने के कारण लंबे समय तक रहीं मैदान से दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुश्ती: हिसार की पूजा ढांडा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित, चोटिल होने के कारण लंबे समय तक रहीं मैदान से दूर
अमर उजाला ब्यूरो, हिसार(हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 06 Nov 2021 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
पूजा ढांडा ने ट्रायल में सिसाय की मंजू को हराकर हरियाणा की टीम में जगह बनाई है। सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 11 नवंबर से उत्तरप्रदेश के नंदनी नगर अयोध्या में शुरू होगी।

पूजा ढांडा ने जीता ट्रायल मैच।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के हिसार जिले के गांव बुडाना निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान पूजा ढांडा का चयन सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम में हुआ है। ट्रायल के दौरान फाइनल मुकाबले में 59 किग्रा भारवर्ग में पूजा ने सिसाय की मंजू को पटखनी दी। चोटिल होने की वजह से पिछले लंबे समय से पूजा कुश्ती मेट से दूर रही। अब खेल प्रेमियों को उनसे पदक की उम्मीद है।
विज्ञापन

Trending Videos
सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 11 नवंबर से उत्तरप्रदेश के नंदनी नगर अयोध्या में शुरू होगी। हिसार में बतौर कुश्ती प्रशिक्षक के तौर पर कार्यरत पूजा ढांडा इससे पहले कई नेशनल व इंटरनेशनल पदक जीत चुकी हैं। भारत सरकार की ओर से उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। पूजा के पिता अजमेर ढांडा पशु पालन विभाग में जीएलएफ में कार्यरत हैं। उनकी मां कमलेश ढांडा गृहिणी हैं। पूजा ढांडा की इस उपलब्धि पर खेल निदेशक पंकज नैन ने बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें ः विवादित बयानः रोहतक सांसद बोले कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा कान खोल कर सुन लो, मनीष ग्रोवर की तरफ आंख उठेगी तो उसकी आंख निकाल लेंगे
पूजा ढांडा की खेल उपलब्धियां
- 2010 में सिंगापुर में आयोजित यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल
- 2011 में थाईलैंड में आयोजित कैडेट एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
- 2011 में हंगरी में आयेाजित वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
- 2012 में ताशकंद में आयोजित जूनियर एशिया चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल
- 2013 में साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल
- 2014 में सीनियर एशिया चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल
- 2017 में तुर्कमेनिस्तान में आयोजित एशियन इंडोर गेम्स में कांस्य पदक
- 2017 में साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
- 2018 में गोल्ड कॉस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत मेडल
- 2018 में हैंगरी में आयोजित सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक
- 2019 में राष्ट्रपति से अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित
- चार बार भारत केसरी दंगल जीत चुकी है।