सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   protest against Manisha murder case in Hansi; youth fired in air and uttered abusive words against CM

हांसी में मनीषा हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च: युवक ने किए तीन हवाई फायर, सीएम के खिलाफ बोले अपशब्द

संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Wed, 20 Aug 2025 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली मनीषा की 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में गले पर गहरे घाव के साथ लाश मिली थी। मनीषा 11 अगस्त को अपने प्ले-वे स्कूल से निकलकर पास के एक नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की जानकारी लेने गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी।

protest against Manisha murder case in Hansi; youth fired in air and uttered abusive words against CM
फायरिंग करने वाले युुवक का फोटो - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भिवानी जिले में 19 साल की शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में हांसी में सोमवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान एक युवक ने जाट धर्मशाला के समीप माइक पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ अपशब्द बोले और पिस्तौल से तीन हवाई फायर किए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इसे हटवाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।



घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे हांसी के जाट धर्मशाला के पास हुई। मनीषा हत्याकांड के विरोध में हांसी में कई स्थानों पर रोष मार्च और कैंडल मार्च निकाले गए थे। इनमें से एक मार्च के दौरान एक युवक ने माइक पर भड़काऊ भाषण दिया और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए हवा में तीन गोलियां चलाईं। वायरल वीडियो में युवक को पिस्तौल लहराते और फायरिंग करते देखा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन




पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद हांसी शहर थाना प्रभारी सदानंद वत्स ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो को सोशल मीडिया से हटवा दिया है और आरोपी युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सलाह ली जा रही है। जल्द ही युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मनीषा हत्याकांड और जनाक्रोश
भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली मनीषा की 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में गले पर गहरे घाव के साथ लाश मिली थी। मनीषा 11 अगस्त को अपने प्ले-वे स्कूल से निकलकर पास के एक नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की जानकारी लेने गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई होती तो शायद मनीषा की जान बच सकती थी। पुलिस ने पहले हत्या का मामला दर्ज किया, लेकिन बाद में सुसाइड नोट और पोस्टमार्टम के आधार पर आत्महत्या की थ्योरी पेश की, जिसे परिजनों और ग्रामीणों ने खारिज कर दिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed