{"_id":"69446265a86632f6ce04bafb","slug":"there-is-no-proposal-for-an-elevated-road-in-hisar-hisar-news-c-21-hsr1020-773224-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: हिसार में एलिवेटेड रोड का कोई प्रस्ताव नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: हिसार में एलिवेटेड रोड का कोई प्रस्ताव नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार/चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हिसार से जुड़े कई अहम सवाल सदन में उठे। लंबे समय से एलिवेटेड रोड के इंतजार में बैठे हिसारवासियों के लिए निराशाजनक खबर सामने आई। हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के सवाल पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने स्पष्ट किया कि शहर में एलिवेटेड रोड के निर्माण का कोई प्रस्ताव नहीं है।
विधायक सावित्री जिंदल ने प्रश्नकाल में बताया कि हिसार बस अड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार से बसों का आवागमन बंद होने के बाद ऋषि नगर स्थित पिछले गेट से बसों का संचालन किया जा रहा है। इससे रिहायशी क्षेत्र में यातायात दबाव बढ़ गया है और लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने पूछा कि इस समस्या के समाधान के लिए क्या हिसार में एलिवेटेड रोड या रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण का कोई प्रस्ताव है।
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने जवाब में कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए फिलहाल पिछले गेट से लगभग 50 प्रतिशत बसों का संचालन किया जा रहा है। आवासीय क्षेत्रों में बसों के आवागमन से किसी दुर्घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दक्षिणी बाईपास पर प्रस्तावित रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के डिजाइन पैरामीटर्स में सुधार की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था की जानी है, इसलिए फिलहाल इसकी समय-सीमा तय नहीं की जा सकती। मंत्री ने दो टूक कहा कि हिसार में एलिवेटेड रोड का कोई प्रस्ताव नहीं है।
वर्ष 2019 से 2024 के दौरान भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के समय हिसार में एलिवेटेड रोड को लेकर एक परियोजना तैयार की गई थी। वर्ल्ड बैंक से ऋण लेकर करीब 760 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को पूरा करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था और इसे 2024 के बजट में भी शामिल किया गया था। हालांकि, गठबंधन टूटने के बाद इस परियोजना को खारिज कर दिया गया।
टीबी अस्पताल के लिए तैयार होगी ड्राइंग
विधायक सावित्री जिंदल ने स्वास्थ्य मंत्री से हिसार में टीबी अस्पताल के निर्माण को लेकर भी सवाल किया। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सदन में बताया कि हिसार में टीबी अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा और इसके लिए जल्द ही ड्राइंग तैयार की जाएगी। टीबी अस्पताल के मौजूदा भवन को लोक निर्माण विभाग ने 12 जुलाई 2018 को जर्जर घोषित कर दिया था, जिसके बाद अस्पताल को रोगी कल्याण समिति भवन में स्थानांतरित किया गया। नए भवन के निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद इसे दो वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
Trending Videos
विधायक सावित्री जिंदल ने प्रश्नकाल में बताया कि हिसार बस अड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार से बसों का आवागमन बंद होने के बाद ऋषि नगर स्थित पिछले गेट से बसों का संचालन किया जा रहा है। इससे रिहायशी क्षेत्र में यातायात दबाव बढ़ गया है और लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने पूछा कि इस समस्या के समाधान के लिए क्या हिसार में एलिवेटेड रोड या रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण का कोई प्रस्ताव है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने जवाब में कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए फिलहाल पिछले गेट से लगभग 50 प्रतिशत बसों का संचालन किया जा रहा है। आवासीय क्षेत्रों में बसों के आवागमन से किसी दुर्घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दक्षिणी बाईपास पर प्रस्तावित रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के डिजाइन पैरामीटर्स में सुधार की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था की जानी है, इसलिए फिलहाल इसकी समय-सीमा तय नहीं की जा सकती। मंत्री ने दो टूक कहा कि हिसार में एलिवेटेड रोड का कोई प्रस्ताव नहीं है।
वर्ष 2019 से 2024 के दौरान भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के समय हिसार में एलिवेटेड रोड को लेकर एक परियोजना तैयार की गई थी। वर्ल्ड बैंक से ऋण लेकर करीब 760 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को पूरा करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था और इसे 2024 के बजट में भी शामिल किया गया था। हालांकि, गठबंधन टूटने के बाद इस परियोजना को खारिज कर दिया गया।
टीबी अस्पताल के लिए तैयार होगी ड्राइंग
विधायक सावित्री जिंदल ने स्वास्थ्य मंत्री से हिसार में टीबी अस्पताल के निर्माण को लेकर भी सवाल किया। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सदन में बताया कि हिसार में टीबी अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा और इसके लिए जल्द ही ड्राइंग तैयार की जाएगी। टीबी अस्पताल के मौजूदा भवन को लोक निर्माण विभाग ने 12 जुलाई 2018 को जर्जर घोषित कर दिया था, जिसके बाद अस्पताल को रोगी कल्याण समिति भवन में स्थानांतरित किया गया। नए भवन के निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद इसे दो वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।