सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   There is no proposal for an elevated road in Hisar.

Hisar News: हिसार में एलिवेटेड रोड का कोई प्रस्ताव नहीं

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
There is no proposal for an elevated road in Hisar.
विज्ञापन
हिसार/चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हिसार से जुड़े कई अहम सवाल सदन में उठे। लंबे समय से एलिवेटेड रोड के इंतजार में बैठे हिसारवासियों के लिए निराशाजनक खबर सामने आई। हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के सवाल पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने स्पष्ट किया कि शहर में एलिवेटेड रोड के निर्माण का कोई प्रस्ताव नहीं है।
Trending Videos


विधायक सावित्री जिंदल ने प्रश्नकाल में बताया कि हिसार बस अड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार से बसों का आवागमन बंद होने के बाद ऋषि नगर स्थित पिछले गेट से बसों का संचालन किया जा रहा है। इससे रिहायशी क्षेत्र में यातायात दबाव बढ़ गया है और लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने पूछा कि इस समस्या के समाधान के लिए क्या हिसार में एलिवेटेड रोड या रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण का कोई प्रस्ताव है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने जवाब में कहा कि जाम की समस्या से निपटने के लिए फिलहाल पिछले गेट से लगभग 50 प्रतिशत बसों का संचालन किया जा रहा है। आवासीय क्षेत्रों में बसों के आवागमन से किसी दुर्घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि दक्षिणी बाईपास पर प्रस्तावित रोड ओवरब्रिज (आरओबी) के डिजाइन पैरामीटर्स में सुधार की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था की जानी है, इसलिए फिलहाल इसकी समय-सीमा तय नहीं की जा सकती। मंत्री ने दो टूक कहा कि हिसार में एलिवेटेड रोड का कोई प्रस्ताव नहीं है।

वर्ष 2019 से 2024 के दौरान भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के समय हिसार में एलिवेटेड रोड को लेकर एक परियोजना तैयार की गई थी। वर्ल्ड बैंक से ऋण लेकर करीब 760 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को पूरा करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था और इसे 2024 के बजट में भी शामिल किया गया था। हालांकि, गठबंधन टूटने के बाद इस परियोजना को खारिज कर दिया गया।

टीबी अस्पताल के लिए तैयार होगी ड्राइंग

विधायक सावित्री जिंदल ने स्वास्थ्य मंत्री से हिसार में टीबी अस्पताल के निर्माण को लेकर भी सवाल किया। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सदन में बताया कि हिसार में टीबी अस्पताल का नया भवन बनाया जाएगा और इसके लिए जल्द ही ड्राइंग तैयार की जाएगी। टीबी अस्पताल के मौजूदा भवन को लोक निर्माण विभाग ने 12 जुलाई 2018 को जर्जर घोषित कर दिया था, जिसके बाद अस्पताल को रोगी कल्याण समिति भवन में स्थानांतरित किया गया। नए भवन के निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद इसे दो वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed