{"_id":"6903cf64d91400e9d602800a","slug":"1200-bags-of-wheat-seeds-distributed-to-farmers-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-127813-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: गेहूं बीज के 1200 बैग किसानों को किए वितरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Jhajjar-Bahadurgarh News: गेहूं बीज के 1200 बैग किसानों को किए वितरित
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        30jjrp18- झज्जर। किसान के ट्रैक्टर में गेहूं के बीज के कट्टे रखते हुए श्रमिक। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                झज्जर। शहर के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पास स्थित हरियाणा बीज विकास निगम बीज बिक्री केंद्र पर वीरवार को 1200 बैग गेहूं के बीज का वितरण किया गया। इसके अलावा अनाज मंडी में इफको केंद्र पर 250 बैग यूरिया किसानों को दिया गया। वहीं, केंद्र पर 800 बैग गेहूं के बीज के बचे हुए हैं जिनको आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
शहर में पिछले चार दिनों से किसानों को सरकारी दुकानों पर गेहूं के बीज का वितरण किया जा रह है। शहर की अनाज मंडी में स्थित इफको केंद्र पर 1500 बैग यूरिया आया था जिसमें से करीब 700 बैग यूरिया बुधवार को किसानों को वितरित किया गया था। बचे हुए करीब 500 यूरिया को आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
हरियाणा बीज विकास निगम बीज बिक्री केंद्र राकेश भौरिया ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से गेहूं का बीज किसानों को दिया जा रहा है। अभी 800 बैग गेहूं के बीज के बचे हुए हैं जिनको आगामी दिनों में वितरित किया जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
शहर में पिछले चार दिनों से किसानों को सरकारी दुकानों पर गेहूं के बीज का वितरण किया जा रह है। शहर की अनाज मंडी में स्थित इफको केंद्र पर 1500 बैग यूरिया आया था जिसमें से करीब 700 बैग यूरिया बुधवार को किसानों को वितरित किया गया था। बचे हुए करीब 500 यूरिया को आगामी दिनों में किसानों को वितरित किया जाएगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            हरियाणा बीज विकास निगम बीज बिक्री केंद्र राकेश भौरिया ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से गेहूं का बीज किसानों को दिया जा रहा है। अभी 800 बैग गेहूं के बीज के बचे हुए हैं जिनको आगामी दिनों में वितरित किया जाएगा।
